संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर महासंघ करेगा आंदोलन


रायपुर। 20 अगस्त को गुढ़ियारी में महासंघ रायपुर के कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई जिसमें भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध अखिल भारतीय विद्युत् मजदूर महासंघ एवं छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ के निर्णय अनुसार राष्ट्रीय एवं प्रदेश की बिजली क्षेत्र की समस्याओं पर केंद्र और राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करने हेतु आगामी 29 अगस्त को समूचे देश में जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार को ज्ञापन देने के निर्णय अनुसार रायपुर में विरोध कार्यक्रम के आयोजन पर गंभीर चर्चा हुआ। तदनुसार 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे जिलाधीश कार्यालय के समक्ष नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय ऊर्ज़ा मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा साथ ही शाम 5 बजे गुढियारी स्थित क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष द्वार सभा के पश्चात पावर कम्पनी अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
प्रदेश स्तरीय प्रमुख मांगो में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए आरपार की लड़ाई छेड़ने का निर्णय लिया गया साथ ही तकनीकी कर्मचारियों को 3% तकनीकी भत्ता, पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगे शामिल होंगी ।

विरोध कार्यक्रम में शहर के सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई ।
श्री परमेश्वर कन्नौजे की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वश्री अरुण देवांगन, केमल वर्मा, कोमल देवांगन, पूरन दास कठुरे, अचिंत कुमार बारई, किशोर गुप्ता एवं नरेश राव उपस्थित थें।

