मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने रायपुर में अपने ई-एससीवी और ई-3डब्ल्यू डीलरशिप लॉन्च किए, रालास व्हील्स चैनल पार्टनर के साथ नई शुरुआत



रायपुर। मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने रायपुर में अपने नए छोटे कमर्शियल व्हीकल (ई-एससीवी) और तिपहिया (ई-3डब्ल्यू) डीलरशिप के उद्घाटन के साथ मध्य भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है। रालास व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित, ये आउटलेट शहरी ग्राहकों के लिए मोंट्रा इलेक्ट्रिक के प्रमुख ईविएटर 4-व्हीलर ई-एससीवी और सुपर ऑटो और सुपर कार्गो ई-3-व्हीलर पोर्टफोलियो लेकर आएंगे।
ई-एससीवी शोरूम में ईविएटर, मोंट्रा इलेक्ट्रिक का प्रमुख स्माल कमर्शियल व्हीकल प्रदर्शित होगा, जिसे शहरी के अंदरूनी इलाकों में अलग अलग तरह का सामान, मार्केट लोड्स और विश्वसनीय माल ढुलाई के लिए डिज़ाइन किया गया है। 3डब्ल्यू शोरूम में सुपर ऑटो और सुपर कार्गो भी हैं, इन दोनों को शहर की बढ़ती शहरी और अर्ध-शहरी ट्रांसपोर्टेशन की मांग के लिए बेहतर आय, स्थायित्व और कार्यकुशलता प्रदान करने के लिए बनाया गया है। रायपुर में तेज़ी से बढ़ते लॉजिस्टिक्स और हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों की मांग को देखते हुए, डीलरशिप व्यापक रखरखाव और बिक्री के बाद की देखभाल के साथ-साथ पूरी तरह सुसज्जित सेवा सुविधा प्रदान करेगी।
नए शोरूम का उद्घाटन श्री अरुण मुरुगप्पन, चेयरमैन, टीआई क्लीन मोबिलिटी (मोंट्रा इलेक्ट्रिक), श्रीमती मीनल चौबे, मेयर रायपुर, श्री जलज गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर, टीआई क्लीन मोबिलिटी (मोंट्रा इलेक्ट्रिक), श्री साजू नायर, सीईओ, टिवोल्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (मोंट्रा इलेक्ट्रिक का एससीवी डिवीजन), श्री मोहित सिंघानिया, मैनेजिंग डायरेक्टर, रालास व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड और श्री हिमांशु अग्रवाल, हेड सेल्स एंड सर्विस, मोंट्रा इलेक्ट्रिक लास्टमाइल ने ग्राहकों और अन्य हितधारकों की उपस्थिति में किया। उनकी भागीदारी ने मोंट्रा इलेक्ट्रिक के लंबी अवधि में ग्रोथ हासिल करने की योजना में रायपुर और छत्तीसगढ़ के रणनीतिक महत्व को उजागर किया।
लॉन्च के अवसर पर बोलते हुए, श्री जलज गुप्ता ने कहा, “रायपुर में हमारे ई-एससीवी और ई-3डब्ल्यू डीलरशिप का खुलना पूरे भारत में एक मजबूत और इनक्लूसिव ईवी इकोसिस्टम बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारे ईविएटर, सुपर ऑटो और सुपर कार्गो के साथ, हम विश्वसनीय, उच्च-प्रदर्शन वाले उत्पाद पेश कर रहे हैं जो लॉजिस्टिक्स और पैसेंजर मोबिलिटी, दोनों की ज़रूरतों को पूरा करते हैं। ये डीलरशिप छत्तीसगढ़ में ग्राहकों के लिए एडवांस्ड उत्पादों, भरोसेमंद सर्विस और लॉन्गटर्म वैल्यू क्रिएशन के हमारे वादे को मज़बूत करती हैं।”
श्री मोहित सिंघानिया ने कहा कि, “हमें रायपुर में ई-एससीवी और 3डब्ल्यू रेंज लाने के लिए मोंट्रा इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी करते हुए खुशी हो रही है। शहर में सस्टेनेबल लॉजिस्टिक्स और पैसेंजर मोबिलिटी की बढ़ती मांग देखी जा रही है, और हम यहाँ मोंट्रा इलेक्ट्रिक के उत्पादों के लिए अपार संभावनाएं देखते हैं। हमारी डीलरशिप एक बाधारहित और आसान सेल्स एंड सर्विस अनुभव प्रदान करने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि ग्राहक पूरे विश्वास के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लाभों का आनंद उठा सकें।”
ईविएटर 245 किमी की प्रमाणित रेंज और 170+ किमी की वास्तविक रेंज के साथ आता है। इसमें 80 किलोवॉट का मोटर लगा है जो 300 एनएम का टॉर्क देता है और यह एडवांस्ड टेलीमैटिक्स से लैस है जो 95% से ज़्यादा अपटाइम सुनिश्चित करता है। ग्राहकों को 7 साल या 2.5 लाख किमी की एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जा रही है, जो इंडस्ट्री में बेस्ट में से एक है।
सुपर ऑटो 155 किमी से ज़्यादा की रेंज के साथ आता है। इसमें 10 किलोवॉट की मोटर लगी है जो 60 एनएम का टॉर्क देती है। ग्राहकों को 3 साल या 1,00,000 किमी की वारंटी दी जा रही है, जिसे 2 साल या 50,000 किमी तक बढ़ाने का विकल्प भी है। सुपर कार्गो 170+ किमी की रेंज के साथ आता है। इसमें 11 किलोवॉट की पीक मोटर लगी है जो 70 एनएम का टॉर्क देती है और 60 मिनट से कम समय में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। ग्राहकों को 5 साल या 1.75 लाख किमी की बैटरी वारंटी दी जा रही है, जो इस सेगमेंट में बेस्ट में से एक है।
रायपुर में इस दोहरे लॉन्च के साथ, मोंट्रा इलेक्ट्रिक भारत के कमर्शियल ईवी परिवर्तन में लीडर के रूप में अपनी स्थिति की पुष्टि करता है, तथा पैसेंजर और कार्गो मोबिलिटी में अपनाने में तेजी लाने के लिए डीलरशिप और सर्विस सेंटर्स के अपने नेटवर्क को मजबूत करता है।
मोंट्रा इलेक्ट्रिक (टीआई क्लीन मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड, मुरुगप्पा ग्रुप): परिचय
मोंट्रा इलेक्ट्रिक (कंपनी का नाम: टीआई क्लीन मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड), मुरुगप्पा ग्रुप का एक प्रमुख क्लीन मोबिलिटी ब्रांड है। मुरुगप्पा ग्रुप भारत के सबसे पुराने और सबसे सम्मानित बिज़नेस समूहों में से एक है, जिसकी 125 साल पुरानी विरासत है। भारत और ग्लोबल ज़रूरतों के लिए हाई प्रिसीजन ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल कलपुर्जों के निर्माण में दशकों के अनुभव और मज़बूत ब्रांड बनाने के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने क्लीन मोबिलिटी के विज़न को अपनाया है। कंपनी अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से 4 बिज़नेस वर्टिकल्स – हैवी कमर्शियल व्हीकल्स, मिड एंड स्माल कमर्शियल व्हीकल्स, लास्ट माइल थ्री व्हीलर्स और इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर्स – के अंतर्गत काम करती है। मोंट्रा इलेक्ट्रिक के तेज़ी से बढ़ते पोर्टफोलियो में भारत का पहला 55 टन इलेक्ट्रिक ट्रक ट्रेलर राइनो, 3.5 टन छोटा कमर्शियल व्हीकल एविएटर, लास्ट माइल पैसेंजर व्हीकल सुपर ऑटो, लास्ट माइल डिलीवरी सॉल्यूशन सुपर कार्गो और भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ई-27 शामिल हैं।










