कैट एवं कर्मचारी राज्य बीमा निगम के संयुक्त तत्वाधान में SPREE 2025 योजना पर कैट के प्रदेश कार्यालय में कार्यशाला सम्पन्न हुई 

रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी, प्रदेश चेयरमेन श्री मगेलाल मालू, प्रदेश चेयरमेन श्री विक्रम सिंहदेव, प्रदेश एक्जीक्यूटिव चेयरमेन श्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि कैट एवं कर्मचारी राज्य बीमा निगम (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) के संयुक्त तत्वाधान में SPREE 2025 योजना पर कैट के प्रदेश कार्यालय में कार्यशाला सम्पन्न हुई। जिसमें कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अधिकारी श्री रत्नेश राजन्य जी, डिप्टी डायरेक्टर, ESIC श्री रोहित गुप्ता जी डिप्टी डायरेक्टर ESIC श्री एन. के. धीरेन्द्र पटनायक जी, क्षेत्रिय निर्देशक प्रभारी ESIC एवं डॉ. श्वेता मिश्रा जी, राज्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे ।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अधिकारियों की टीम ने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने ैच्त्म्म् 2025 योजना (Scheme to Promote Registration of Employers@Employee) के अंतर्गत 1 जुलाई से 31 दिसम्बर 2025 तक की विशेष पंजीकरण विंडो आरंभ की है। इस पहल का उद्देश्य ऐसे सभी नियोक्ताओं को ईएसआई में व्याप्त करना है जो अभी तक ईएसआई अधिनियम के दायरे में नहीं आए हैं।
इस योजना की प्रमुख विशेषताएँ :-
01.SPREE के तहत पंजीकरण करने वाले नियोक्ताओं के लिए कवरेज से पूर्व की अवधि में कोई निरीक्षण या कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी।

02. व्याप्ति (Coverage) नियोक्ता द्वारा घोषित तिथि से मानी जाएगी।

03. पंजीकरण की तारीख से कर्मचारियों का पंजीकरण होने पर ही उनको इस योजना का लाभ मिलेगा। सामाजिक सुरक्षा लाभ, स्वयं एवं परिवार के लिए प्राथमिक से तृतीयक स्तर की चिकित्सा सुविधा, बीमारी, मातृत्व व दुर्घटना/मृत्यु पर नकद सहायता, तथा म्ैप्ब् मेडिकल/डेंटल कॉलेजों में बच्चों के लिए आरक्षित सीटें।

04. इस योजना के तहत नियोक्ता श्रम सुविधा पोर्टल, ESIC पोर्टल या MC पोर्टल के माध्यम से स्वयं से बहुत ही आसानी के साथ म्ैप्ब् में पंजीकरण कर सकते हैं।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी ने बताया की यह योजना, पूर्वव्यापी दंड के डर को समाप्त करती है, एवं कहा कि नियोक्ता इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने कर्मचारियों को एक सुरक्षित और गरिमामय कार्य वातावरण प्रदान करें।

उपरोक्त कार्यशाला में कैट, युवा कैट, महिला, कैट एवं टं्रासपोर्ट कैट पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, सुरिन्दर सिंह, अजय अग्रवाल, भरत जैन, वासु माखीजा, राकेश ओचवानी, राम मंधान, शंकर बजाज, राजेन्द्र जगगी, अवनीत सिंह, जयराम कुकरेजा, रतनदीप सिंह, भरत भूषण गुप्ता, श्रीमती मधु अरोरा, श्रीमती प्रेरणा भट्ट, अमरीक सिंह चाहिल, नागेन्द्र तिवारी, सतीश श्रीवास्तव, रोहित पटेल, बी.एस. परिहार, जयंत मोहता, नरेन्दर सिंह, प्रभुदास नत्थानी, धीतेन्द्र पटनायक, सुरेश दौलतानी, अमर परचानी, दिनेश साहू, राकेश साहू, अमीत गुप्ता, खोखन कुण्डु, हिमांशु वर्मा रौनक पटेल, गिरिश पटेल, यशदीप लखा, सौरव यादव, यश पटेल, द्ववारका लखवानी, अजय सुरी, हेमराज कृपलानी, विक्की टेकवानी, अमित अग्रवाल, विकास तिवारी एवं प्रकाश माखीजा।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles