विदेशी धरती पर चमकेगा छत्तीसगढ़ का नाम, आंजनेय यूनिवर्सिटी बनेगी ICSD-2025 का हिस्सा

रायपुर । इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन सस्टेनेबल डेवलपमेंट (ICSD-2025) का आयोजन आगामी 3 एवं 4 सितम्बर को बंदरनायके मेमोरियल इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस हॉल (BMICH), कोलंबो में भव्य रूप से किया जाएगा। यह सम्मेलन वैश्विक स्तर पर सतत विकास (Sustainable Development) से जुड़ी चुनौतियों और अवसरों पर विचार-विमर्श के लिए आयोजित किया जा रहा है।

सम्मेलन में वैश्विक सतत विकास पर बहु-विषयक मंच उपलब्ध कराना, नीति-निर्माताओं, शिक्षाविदों एवं विशेषज्ञों के बीच संवाद स्थापित करना, सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक परिवर्तन हेतु बहु-विषयक रणनीतियों का प्रस्ताव, प्रतिभागियों को अपने शोध परिणाम और अनुभव साझा करने का अवसर, सतत विकास की चुनौतियों व समाधान जैसे विषयों पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। चयनित शोध पत्रों का प्रकाशन सतत विकास पर अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका (OIDA) जो SCOPUS, DOAJ, SSRN जैसे अंतरराष्ट्रीय शोध डेटाबेस में सूचीबद्ध है।

संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन में प्रमुख संरक्षक, प्रो. डॉ. टी. रामाराव – कुलपति, संरक्षक, डॉ. रुपाली चौधरी कुलसचिव, सलाहकार मंडल में डॉ. बी सी जैन, डॉ. शिल्पा शर्मा, डॉ. निधि शुक्ला, डॉ. चिंतामणि पंडा, डॉ रूचि शर्मा और डॉ. स्वर्ण प्रभा मिश्रा शामिल है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles