तोमर बंधुओं से श्री राजपूत करणी सेना का कोई लेना देना नही – राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना




रायपुर। श्री राजपूत करणी सेना ने फरार चल रहे वीरेंद्र सिंह तोमर से किसी भी तरह का संबंध होने से साफ इनकार कर दिया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने सोमवार को यह स्पष्ट किया कि वीरेंद्र तोमर करणी सेना के नाम का निजी स्वार्थ के लिए दुरुपयोग कर रहे हैं। यह बयान ऐसे समय में आया है जब कानून का शिकंजा तोमर बंधुओं पर कसता जा रहा है और हाल ही में प्रशासन ने उनका आलीशान बंगला भी कुर्क कर लिया है।
मीडिया से बात करते हुए मकराना ने कहा, “वीरेंद्र सिंह तोमर का करणी सेना से कोई संबंध नहीं है। छत्तीसगढ़ में हमारे प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह परिहार हैं और सारी गतिविधियां उन्हीं के नेतृत्व में होती हैं।” उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम जनता से अपील की कि वे ऐसे लोगों से सावधान रहें जो संगठन के नाम का इस्तेमाल कर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। मकराना ने जोर देकर कहा कि करणी सेना एक सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन है और इसका किसी भी अवैध गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं है।
प्रशासन ने कुर्क किया बंगला, तोमर बंधु फरार
उधर, दो महीने से फरार चल रहे वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर पर कानूनी कार्रवाई तेज हो गई है। रायपुर प्रशासन ने एसडीएम एनके चौबे की मौजूदगी में 23 अगस्त को भाठागांव स्थित उनके आलीशान बंगले को कुर्क कर लिया था। सीजेएम कोर्ट के आदेश पर हुई इस कार्रवाई के बाद अब तोमर बंधु इस संपत्ति को न तो बेच सकते हैं और न ही इसमें कोई बदलाव कर सकते हैं।
पुलिस ने तोमर बंधुओं के लगातार फरार रहने के बाद उनकी संपत्ति कुर्क करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने उन्हें पेश होने के लिए 18 अगस्त तक की अंतिम मोहलत दी थी, लेकिन उनके पेश न होने पर कुर्की का आदेश जारी किया गया। इससे पहले रायपुर नगर निगम रोहित तोमर के अवैध दफ्तर पर बुलडोजर भी चला चुका है।









