CG में हैवानियत की हदें पार: बेटे ने टांगी से माँ के किए टुकड़े, फिर बैठकर गाता रहा गाना



जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए। यहां एक बेटे ने अपनी ही जननी की टांगी (कुल्हाड़ी) से काटकर नृशंस हत्या कर दी। हैवानियत की हद तो यह थी कि हत्या के बाद आरोपी घर में बैठकर गाना गाता रहा, जबकि पास में ही उसकी मां का शव टुकड़ों में पड़ा था।
ये भी पढ़ें –CG Crime : मामूली विवाद में ईंट भट्ठे के मुंशी की टंगिया से हत्या, नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार
यह वीभत्स घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10, इस्लाम नगर मोहल्ले की है। जानकारी के अनुसार, आरोपी जीत राम (27 वर्ष) ने किसी बात पर अपनी मां की टांगी से मारकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद जब स्थानीय लोगों ने घर के अंदर का मंजर देखा तो उनके होश उड़ गए। आरोपी बेटा अपनी मां के क्षत-विक्षत शव के पास बैठकर बेफिक्री से गाना गा रहा था।
आरोपी को पकड़ने में पुलिस के छूटे पसीने
घटना की सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन आरोपी को पकड़ना आसान नहीं था। पुलिस को देखते ही उसने जमकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। पुलिस को उसे काबू करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद बड़ी मुश्किल से उसे हिरासत में लिया जा सका।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जीत राम मानसिक रूप से विक्षिप्त है। हालांकि, पुलिस इसे एकमात्र पहलू न मानकर हत्या के पीछे के असल कारणों की जांच में जुटी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हत्या क्यों की गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। घटना में इस्तेमाल की गई टांगी को भी जब्त कर लिया गया है। इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में दहशत और सनसनी का माहौल है।
देखें वीडियो








