इच्छामृत्यु की मांग करने वाले भाजपा नेता की मदद को आगे आए पूर्व सीएम भूपेश बघेल
आर्थिक तंगी से परेशान नेता को पूर्व सीएम ने फोन कर दिया इलाज का भरोसा, रायपुर आने का किया अनुरोध


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में दलगत सीमाओं से ऊपर उठकर मानवता की एक मिसाल देखने को मिली है। सूरजपुर जिले के एक भाजपा नेता ने जब अपनी बीमारी और आर्थिक तंगी से हताश होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इच्छामृत्यु की मांग की, तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनकी मदद के लिए आगे आए हैं।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया, “कल मुझे सूचना मिली थी कि सूरजपुर जिले के भाजपा नेता श्री विशंभर यादव ने अपनी बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक तंगी के कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की है।

जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत श्री विशंभर यादव और उनकी धर्मपत्नी से फोन पर बात की। उन्होंने लिखा, “इस संकट की घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं। उनके इलाज की पूरी व्यवस्था की जाएगी। उनको रायपुर आकर इलाज करवाने का अनुरोध किया है। उनको अच्छा इलाज मिले, वे जल्द स्वस्थ हों, ऐसा हमारा प्रयास रहेगा।”
बस हादसे में हुए थे स्थायी विकलांगता के शिकार
भूपेश बघेल ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि विशंभर यादव दो साल पहले एक गंभीर बस हादसे का शिकार हुए थे। वह भाजपा के तत्कालीन मंडल महामंत्री के रूप में प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ रायपुर आ रहे थे, तभी उनकी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद वे स्थायी विकलांगता के शिकार हो गए थे।
पूर्व मुख्यमंत्री का यह कदम राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है, जहाँ एक प्रमुख विपक्षी दल के नेता ने सत्ताधारी दल के एक कार्यकर्ता की पीड़ा को समझते हुए मदद का हाथ बढ़ाया है।

