मॉल के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 7 लोग हिरासत में

हरिद्वार। हरिद्वार के सिडकुल स्थित प्रतिष्ठित पेंटागन मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे एक हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने भंडाफोड़ किया है। टीम ने छापेमारी के दौरान दो ग्राहकों और पांच महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया है, जबकि स्पा संचालक पति-पत्नी मौके से फरार हो गए।

 

ये भी पढ़ें –CG में हैवानियत की हदें पार: बेटे ने टांगी से माँ के किए टुकड़े, फिर बैठकर गाता रहा गाना


गुप्त सूचना पर AHTU ने मारा छापा

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) को यह बड़ी सफलता मिली। यूनिट को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि सिडकुल के पेंटागन मॉल में स्थित ‘गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलून’ में स्पा की आड़ में देह व्यापार का अवैध धंधा चलाया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद AHTU प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर स्पा सेंटर पर छापा मारा गया।

पुलिस टीम जब स्पा सेंटर के अंदर दाखिल हुई तो वहां बने केबिनों में हड़कंप मच गया। टीम ने दो अलग-अलग कमरों से दो पुरुषों और पांच महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद की हैं, जिन्हें सबूत के तौर पर जब्त कर लिया गया है।

दो ग्राहक और पांच महिलाएं हिरासत में, संचालक दंपति फरार

AHTU प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मौके से हिरासत में लिए गए पुरुषों की पहचान सचिन और गणेश निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है। वहीं, पकड़ी गई पांच महिलाएं शामली, पानीपत और फतेहपुर की रहने वाली हैं।

जानकारी के अनुसार, इस सेक्स रैकेट के मुख्य संचालक अनुभव और उसकी पत्नी शालू हैं, जो सिडकुल की आरके पुरम कॉलोनी के निवासी हैं। छापेमारी की भनक लगते ही दोनों मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दबिश दी जा रही है। इस कार्रवाई से मॉल और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।

Advertisement

Related Articles