कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर में खेल दिवस पर विभिन्न आयोजन


रायपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर में केन्द्र सरकार के निदेशानुसार खेल दिवस पर दिनांक 29.08.2025 से 30.08.2025 तक विभिन्न आयोजन किए गए।
जिसमें कार्यालयीन कर्मियों के मानसिक एंव शारीरिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तथा उसके विकास के लिए मेजर ध्यानचंद की जयंती पर केन्द्र सरकार के मार्गदर्शन अनुसार विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।

दिनांक 29.08.2025 को कार्यालय प्रमुख एंव क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त, श्री जयवदन इंगले के मार्गदर्शन में इन खेलों का शुभारंभ किया गया जिसमें रस्सी कूद, पुशअप्स, मित्र को उठाओ, निंबू रेस, बकेट बाल जैसे खेलों का आयोजन किया गया। इसका विधिवत शुभारंभ श्री जयवदन इंगले, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 द्वारा कार्यालय परिसर में किया गया। इन खेलों में कार्यालयीन स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं मनोरंजन के साथ-साथ शारीरिक क्षमता का भी परिचय दिया। कुल 54 कर्मचारियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें से 15 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया ।
इसी क्रम में दिनांक 30.08.2025 को मेसर्स एगोरा ईको टूरिज्म के संयुक्त तत्वाधान में ट्रेकिंग कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें कार्यालयीन स्टाफ को उदंती टाइगर रिजर्व में भ्रमण कराया गया तथा पर्यावरण संरक्षण के विषय में महत्वपूर्ण एंव उपयोगी जानकारी दी गयी साथ ही जिम्मेदारी से जंगल भ्रमण कैसे किया जाय के संबंध में निदेश देते हुए तदनुसार उदंती टाइगर रिजर्व में ट्रेकिंग का आयोजन किया गया जिसमें कार्यालय के 30 कर्मियों ने भाग लिया। इस ट्रेकिंग में पेड़ पौधों, जंगल के जीव जंतुओं के संबंध में तथा जंगल के निर्माण और संरक्षण के संबंध में मेसर्स एगोरा ईको टूरिज्म के संचालक डॉ. आलोक साहू एंव नोवा नेचर के श्री एम. सुरज द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी। अंत में अपने अनुभव साझा करते हुए प्रतिभागियों ने इसे एक यादगार अनुभव बताया तथा भविष्य में इस प्रकार के आयोजन पुनः कराने के संबंध में अनुरोध किया जिस पर श्री जयवदन इंगले, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने इस संबंध में आश्वासन दिया तथा मेसर्स अगोरा ईको टूरिज्म का आभार ज्ञापित करते हुए एंव भविष्य में इस प्रकार के आयोजन किए जाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की।

