छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ बस ऑपरेटर ने सर्वसम्मति से उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा को संरक्षक नियुक्त किया

रायपुर। छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ छत्तीसगढ़ बस ऑपरेटर की प्रदेश स्तरीय बैठक होटल सायाजी में उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। इस ऐतिहासिक बैठक में सर्वसम्मति से उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा को आगामी तीन वर्षों के लिए महासंघ का संरक्षक नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर श्री मिश्रा ने महासंघ के पदाधिकारियों और बस ऑपरेटरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा –
“यह केवल पद नहीं, बल्कि जनसेवा का एक पुनीत अवसर है। मैंने हमेशा माना है कि आपके दुख-दर्द ही मेरे दुख-दर्द हैं। यदि आपका पसीना बहेगा तो मेरा खून बहेगा। हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ की यातायात समस्याओं का समाधान करेंगे।”

उन्होंने सभी वाहन मालिकों से अपील की कि वे समय पर अपने दस्तावेज़, फिटनेस और इंश्योरेंस पूरे करें तथा अनावश्यक खर्चों को बचाकर गरीब बच्चों की शिक्षा में सहयोग दें।

महासंघ के पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि श्री मिश्रा के संरक्षण में संगठन और भी सशक्त होगा तथा यातायात व्यवस्था को जनहित में नई दिशा मिलेगी।
इस अवसर पर – बस ऑपरेटर के पूर्व संरक्षक प्रमोद दुबे जी, प्रदेश अध्यक्ष सैयद अनवर अली, प्रदेश महासचिव अमरजीत सिंह चेहल , प्रदेश महासचिव खेमराज साहू, शिवरतन प्रसाद गुप्ता एवं सभी जिलों के पदाधिकारीगण सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।

Advertisement

Related Articles