विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस अहिवारा प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया


अहिवारा। गोवर्धन प्रसाद ताम्रकार: योगेश साहू विहिप बजरंग दल अध्यक्ष ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) की स्थापना 29 अगस्त 1964 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ पर्व पर भारत की संत शक्ति के आशीर्वाद के साथ हुई थी। इस साल 17 अगस्त को ही इसका 61 व स्थापना दिवस मनाया गया था, विहिप का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, हिंदू धर्म की रक्षा करना, और समाज की सेवा करना है। भारत के लाखों गांवों और कस्बों में विहिप को एक मजबूत, प्रभावी, स्थायी, और लगातार बढ़ते हुवे संगठन के रूप में देखा जा रहा है।
दुनिया भर में हिंदू गतिविधियों में वृद्धि के साथ, एक मजबूत और आत्मविश्वासी हिंदू संगठन धीरे-धीरे आकार ले रहा है। फिर तत पश्चात विश्व हिंदू परिषद राकेश राम लोचन तिवारी (जिला मंत्री जी) ने बताया संगठन में स्स्वास्थ्य-शिक्षा, आत्म-सशक्तिकरण, आदि के क्षेत्रो में 4277 से अधिक सेवा परियोजनाओं के माध्यम से विहिप हिंदू समाज की जड़ों को मजबूत कर रहा है। विश्व हिन्दू परिषद् के बढते चरण, विहिप हिंदू समाज में व्याप्त अस्पृश्यता जैसी सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन के निरंतर प्रयासों के माध्यम से, समाज को विमुक्त, और अंतर्निहित हिंदू एकता को पुनर्जाग्रत करने के लिए समाज का कायाकल्प कर रही है और बजरंग दल विभाग संयोजक सौरभ देवांगन ने कार्यकर्ताओं को बताया कि विहिप अपने मूल मूल्यों, विश्वासों और पवित्र परंपराओं की रक्षा के लिए श्री रामजन्मभूमि, श्री अमरनाथ यात्रा, श्री रामसेतु, श्री गंगा रक्षा, गौ रक्षा, हिंदू मठ-मंदिर मुद्दा, ईसाई चर्च द्वारा हिंदुओं का धर्मांतरण, इस्लामी आतंकवाद, बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठ ,जैसे मुद्दों को उठाकर हिंदू समाज की अदम्य शक्ति के रूप में स्वयं को स्थापित कर रही है.

विहिप का प्रभाव
हिंदू धर्म के सभी संप्रदायों (धर्मों) के सभी धर्माचार्यों का एक मंच पर एकत्रीकरण ।
हिंदू समाज की सेवा करने की प्रवृत्ति विकसित करने के साथ, सेवा परियोजनाओं की विस्तृत श्रृंखला की संस्थापना ।
सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में अथक प्रयासो के साथ अपार सफलता।
समाज में हिंदू गौरव और एकता की बढ़ी हुवी अभिव्यक्ति।
हाल के दिनों में अपने मूल हिंदू धर्म में लाखों लोगों की स्वैच्छिक घर वापसी या ‘परावर्तन’ फिर आयोजन को आगे बढ़ते हुए जिला सह मंत्री जीवेश उपाध्याय जी ने इस संगठन की स्थापना का उद्देश्य, और इसी उद्देश्य को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद अहिवारा प्रखंड के नंदिनी थाना के जस्ट बाजु में मंगल भवन में खंड के कार्यकर्ता एवं विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया! जिसमें श्री राम जी की राम दरबार की छायाचित्र पर पुष्प अर्पण भारत माता का छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर एवं दीपक प्रज्वलित करके स्थापना दिवस मनाया गया, समाज पर समरसता का भाव जागे इन उद्देश्यों को लेकर हमें समाज पर समाज को जोड़ने का कार्य करना है यह संकल्प लिया गया।
इसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अहिवारा नगर कार्यवाहक पुरुषोत्तम ठाकुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बौद्धिक पूर्ण कर्ता वाहक ईश्वर साहू, राजेश कुमार पटेल ग्राम की वरिष्ठ हरिशंकर ठाकुर उपस्थित रहे। दुर्ग जिला से विश्व हिंदू परिषद दुर्ग जिला मंत्री रामलोचन (राकेश तिवारी) , विहिप जिला सह मंत्री जीवेश उपाध्याय, बजरंग दल विभाग संयोजक खेमलाल सेन, बजरंग दल जिला बल-उपासना सह प्रमुख विक्की ठाकुर, बजरंग दल जिला सुरक्षा सह प्रमुख राहुल यादव, राजू साहू, प्रखंड सहसंयोजक कुंदन निषाद, अहिवारा प्रखंड सुरक्षा प्रमुख चेतन यादव, साप्ताहिक मिलन प्रमुख गुलशन ठाकुर सोनू निर्मलकर, खेमलाल साहू, धनेश्वर साहू, अखिलेश, राजू यादव आदि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

