नकली आरटीओ ई-चालान स्कैम से रहें सावधान

परिवहन विभाग ने आरटीओ चालान भुगतान केवल विभागीय वेबसाइट से करने की अपील

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में नकली आरटीओ ई-चालान स्कैम सामने आ रहे हैं, जिसमें फर्जी लिंक भेजकर लोगों से व्यक्तिगत जानकारी और बैंक खातों से पैसे ठगे जा रहे हैं। इस संबंध में परिवहन आयुक्त कार्यालय ने आम जनता से सतर्क रहने और चालान भुगतान के लिए केवल विभागीय अधिकृत वेबसाईट https://echallan.parivahan.gov.in/   का ही उपयोग करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें – रायपुर : महतारी वंदन योजना के तहत मुख्यमंत्री ने महिलाओं के खातों में अंतरित किए 1000-1000 रुपये

 

विभाग ने स्पष्ट किया है कि पुलिस एवं परिवहन अमले द्वारा बनाए गए चालान की जानकारी केवल पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आधिकारिक वेबसाइट से टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से ही भेजी जाती है। नकली संदेशों में प्रायः एपीके फाइल या लिंक दिए जाते हैं, जिन पर क्लिक करने से ठगी का खतरा रहता है।

अधिकारियों ने बताया कि चालान की जांच करने के लिए विभागीय वेबसाइट पर जाकर पे ऑनलाइन विकल्प चुनें, उसके बाद चालान नंबर और कैप्चा डालें। आगे गेट डिटेल्स पर क्लिक कर मोबाइल ओटीपी डालने पर चालान का वास्तविक विवरण देखा जा सकता है।

विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध मैसेज या कॉल पर भरोसा न करें, किसी अजनबी लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी को ऑनलाइन भुगतान करें। यदि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या फर्जी कॉल/मैसेज की जानकारी मिले तो तत्काल निकटतम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएँ।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles