Chhattisgarh : हाईवे क्षेत्र में संदेहास्पद गतिविधियों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 5 महिला व 2 पुरूष गिरफ्तार


बिलासपुर। हाईवे क्षेत्र में संदेहास्पद गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है। थाना सकरी पुलिस ने 05 सितम्बर 2025 की देर रात विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस टीम ने हाईवे किनारे संदेहास्पद परिस्थिति में मौजूद 05 महिलाओं और 02 पुरुषों को पकड़ा।
ये भी पढ़ें –नकली आरटीओ ई-चालान स्कैम से रहें सावधान
पुलिस ने इन सभी के खिलाफ प्रतिबंधक कार्रवाई करते हुए उन्हें कार्यपालिक दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। वहीं, अन्य 04 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 128 BNSS के तहत इस्तगासा प्रस्तुत किया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हाईवे क्षेत्र में अवैध एवं अनैतिक गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और आमजन को सुरक्षित माहौल मिल सके।
थाना सकरी पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि हाईवे पर संदिग्ध गतिविधियों या आपराधिक प्रवृत्ति के खिलाफ उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

