CG Crime : चाकूबाजी में एक युवक की मौत, 9 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

CG Crime : राजनांदगांव। रविवार रात चिखली पुलिस चौकी अंतर्गत बजरंगपुर नवागांव में चाकूबाजी की घटना सामने आई. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज रायपुर में चल रहा है. रात दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। मामूली विवाद ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई।

 

ये भी पढ़ें –रिश्तों का खून! भांजे के प्यार में पागल महिला ने पति को मारा, खेत में गाड़कर डाला नमक

हत्या की खबर फैलते ही क्षेत्र में तनाव फैल गया। आक्रोशित भीड़ ने एक कार और एक बाइक में आग लगा दी, जिससे दोनों वाहन जलकर खाक हो गए। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले झांकी कार्यक्रम के दौरान हुई चाकूबाजी की घटना का बदला लेने के लिए रविवार रात दोनों गुट आमने-सामने आ गए। मारपीट के दौरान राकेश ढीमर पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। वहीं किशन सिंह राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

युवक की मौत के बाद आक्रोशित वार्ड वासियों ने थाने पहुंचकर शिकायत की. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस, चिखली चौकी और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने इस पूरे मामले में 9 आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया. आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कोतवाली थाना से कोर्ट तक उनका जुलूस निकाला।

Advertisement

Related Articles