LIVE UPDATE

सृष्टि सेवा संकल्प को वन विभाग द्वारा मिला विशेष प्रशिक्षण

रायपुर। सृष्टि सेवा संकल्प, रायपुर इकाई के कार्यकर्ताओं को राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, रायपुर द्वारा विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। संस्थान निदेशक के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण श्री आर.के. पाटले (अनुसंधान सहायक) एवं डॉ. संगीता श्रीवास्तव (बॉटनिस्ट, वन औषधि पादप बोर्ड) ने दिनांक 13 सितंबर 2025 को दिया। इस अवसर पर श्री महेश देवांगन ने भी सहयोग किया।

सृष्टि सेवा संकल्प संस्था प्राकृतिक संरक्षण, वृक्षारोपण एवं उनके संरक्षण के साथ-साथ स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त वातावरण तथा ईंधन की बचत जैसे विषयों पर कार्य कर रही है। संस्था की श्रीमती नीमा गुप्ता ने पूर्व में वन विभाग से वृक्षों के संबंध में प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का निवेदन किया था, जिसके अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संस्थान का उद्देश्य विद्यालयों में संपर्क कर विद्यार्थियों के बीच प्रकृति संरक्षण की भावना जागृत करना है। संस्था का मानना है कि विद्यार्थी देश का भविष्य हैं और उचित प्रशिक्षण के माध्यम से वे पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभा सकते हैं।

वन विभाग ने संस्था को आश्वासन दिया कि वह आगे भी संस्था के कार्यकर्ताओं एवं विद्यार्थियों को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण उपलब्ध कराता रहेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रीमती नीमा गुप्ता, श्री यशेंद्र गुप्ता, श्रीमती ममता मंडावी, श्रीमती वालिका साहू, श्रीमती दीपाली निगम, श्री जय कुमार गायकवाड़, श्री नितिन सचदेवा, श्री अभिमन्यु, श्री शेखर एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles