CG Crime : पत्नी की हरकतों से तंग आकर पति ने की गला दबाकर हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज




दुर्ग। पाटन थाना पुलिस ने एक सप्ताह पुरानी हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपनी पत्नी की हरकतों से परेशान होकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी और मामले को प्राकृतिक मौत का रूप देने के लिए सबसे झूठ बोला था कि पत्नी चक्कर खाकर गिर गई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश कर दिया।
ये भी पढ़ें – CG Crime : सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग के खेल का पर्दाफाश, महिला सूदखोर और सहयोगी गिरफ्तार, 50 हजार का कर्ज बना 6 लाख का बोझ
यह है पूरा मामला
मामला पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम पंदर का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 10 सितंबर 2025 को पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पुलिस को सूचना मिली कि प्रीति वर्मा (35 वर्ष) नामक महिला की मृत्यु हो गई है। शुरुआत में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जब मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, तो रिपोर्ट में मौत का कारण “एस्फिक्सिया” यानी गला घोंटना बताया गया, जिससे स्पष्ट हो गया कि यह एक हत्या है।
पूछताछ में पति ने कबूला जुर्म
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। जब मृतका के पति होरी लाल वर्मा (30 वर्ष) से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी ने बताया कि वह अपनी पत्नी प्रीति की आदतों से बहुत परेशान था। प्रीति शराब, गुटखा और तंबाकू का सेवन करती थी और नशे में उसके साथ अक्सर मारपीट और झगड़ा करती थी। वह किसी और से फोन पर भी बात करती थी, जिससे पति को उस पर शक था।
घटना के दिन क्या हुआ था?
होरी लाल ने बताया कि 10 सितंबर की दोपहर लगभग 3:30 बजे जब वह सो रहा था, तब प्रीति शराब के नशे में आई और उसे गाली देते हुए बिस्तर से नीचे गिरा दिया। इससे उसे गुस्सा आ गया और दोनों के बीच मारपीट होने लगी। इसी बीच उनकी बेटी स्कूल से लौटी और फिर ट्यूशन चली गई। बेटी के जाने के बाद प्रीति ने फिर से झगड़ा शुरू कर दिया, जिसके बाद गुस्से में आकर होरी लाल ने प्रीति को जमीन पर गिराया और हाथ से उसका गला तब तक दबाए रखा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
हत्या के बाद उसने शव को खाट पर लिटा दिया और घरवालों व पुलिस को यह कहकर गुमराह किया कि प्रीति चक्कर खाकर गिर गई थी।
आरोपी भेजा गया जेल
सबूतों और आरोपी के कबूलनामे के आधार पर पाटन पुलिस ने आरोपी पति होरी लाल वर्मा को 19 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक लोकेश लहरी की विशेष भूमिका रही।









