LIVE UPDATE

स्वच्छता भारत अभियान के तहत पीएमश्री स्कूल कसडोल मे हुआ विविध कार्यक्रम

कसडोल। भारत सरकार के निर्देशानुसार नगर पंचायत कसडोल में संचालित पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आज पीएमश्री विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाला विकास समिति के सदस्य तेजस्वी साहू और नगर पंचायत कसडोल के प्रमुख गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। इस अवसर पर साहू जी ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान हमारे देश की प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी सर्वश्रेष्ठ अभियान है जिसे पूरे भारत वर्ष में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने प्रति वर्ष देश में स्वच्छता पखवाड़ा पर्व के रूप अभियान चलाया जा रहा है। अतः आप सभी भी अपने स्कूल के साथ साथ अपने घरों के आसपास की भी साफ सफाई करे। और अपने साथियों को भी प्रेरित करे।

आपको बता दें कि इस अवसर पर पीएमश्री स्कूल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। जिसमें विद्यालयीन छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के स्लोगन, चार्ट, स्वच्छता से संबंधित मॉडल की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालयीन छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए साथ ही स्वच्छता विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है । इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर की साफ सफाई भी किया गया। जिसमें प्रमुख रूप सभी शिक्षकों के साथ साथ पीएमश्री स्कूल के प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा ने भी बच्चो के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में भाग लिए। और पूरे स्कूल परिसर की साफ सफाई किए।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles