LIVE UPDATE

CG Weather : रायपुर में झमाझम बारिश, 19 जिलो में अलर्ट जारी

CG Weather : रायपुर। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। राजधानी रायपुर में देर रात से बूंदाबांदी हो रही है, जबकि बलौदा बाजार में तेज बारिश दर्ज की गई। मौसम में बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

 

ये भी पढ़ें –Raipur News : रात 10 बजे के बाद DJ पर पूर्ण प्रतिबंध, गरबा आयोजन के लिए नगर निगम से लेनी होगी अनुमति

 

मौसम विभाग ने महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव और नारायणपुर जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं सरगुजा, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और रायपुर सहित 19 जिलों में मध्यम से भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इस बीच रायपुर के नवापारा क्षेत्र से लगे पारागांव में आकाशीय बिजली गिरने से 27 बकरे-बकरियों की मौत हो गई और 7 घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब मवेशी महानदी किनारे चर रहे थे।

बारिश के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 60 मिमी बारिश मैनपुर में दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक औसतन 1078.8 मिमी वर्षा हो चुकी है। बेमेतरा में 495.1 मिमी पानी गिरा है, जो सामान्य से 51% कम है। वहीं बलरामपुर में 1473.7 मिमी वर्षा दर्ज हुई है, जो सामान्य से 53% अधिक है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बादलों में मौजूद पानी की बूंदें और बर्फ के कण आपस में रगड़ खाने से विद्युत आवेश पैदा होता है। जब विपरीत चार्ज वाले बादल टकराते हैं तो बिजली बनती है। सामान्यतः यह बादलों के भीतर ही रहती है, लेकिन कभी-कभी इतनी तीव्र हो जाती है कि धरती तक पहुंच जाती है और पेड़-पौधों, पानी या धातु के संपर्क में आने से जनहानि भी हो सकती है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles