मीना बाजार में लूडो से जुआं खिलाते जुआड़ी गिरफ्तार



अहिवारा। गोवर्धन प्रसाद ताम्रकार: दुर्ग जिले के नंदिनी नगर थाना पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। पुलिस ने अहिवारा के लाल मैदान में लगे मीना बाजार में लूडो के माध्यम से जुआ खिलवा रहे एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1500 रुपये नकद जब्त किए गए हैं।
ये भी पढ़ें –रायपुर हत्या का खुलासा : इस वजह से हुई ई – रिक्शा चालक की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, 26 सितंबर की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि लाल मैदान स्थित मीना बाजार में एक व्यक्ति लुक-छिपकर लोगों को लूडो के अंकों पर पैसों का दांव लगवा रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस की एक टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी और आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान मुंगेली जिले के लोरमी निवासी संजय खूटे (35) के रूप में बताई है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1500 रुपये की नकदी और जुआ सामग्री जब्त कर उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आगामी दुर्गा उत्सव और मेलों को देखते हुए सभी सार्वजनिक आयोजन स्थलों पर पुलिस की पैनी नजर है और किसी भी प्रकार की असामाजिक व अवैध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।









