LIVE UPDATE

आंजनेय यूनिवर्सिटी : देवी माँ की भक्ति और गरबा की ताल पर झूम उठा

रायपुर । आंजनेय यूनिवर्सिटी, रायपुर ने नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर “रास-गरबा महोत्सव 2025” का भव्य आयोजन किया। विश्वविद्यालय परिसर का वातावरण देवी माँ की भक्ति और गरबा की ताल पर झूम उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ दुर्गा की आरती एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात रंग-बिरंगे परिधानों में सजे विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने गरबा और डांडिया की प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विश्वविद्यालय के  चांसलर अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देना है, साथ ही छात्रों को अपनी कला और रचनात्मकता को मंच देने का अवसर प्रदान करना।

कुलपति डॉ टी रामाराव ने कहा, आंजनेय यूनिवर्सिटी न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं के संरक्षण में भी निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रही है। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ प्रांजलि गनी ने बताया कि “बेस्ट ड्रेस”, “बेस्ट डांडिया परफॉर्मेंस” और “बेस्ट ग्रुप परफॉर्मेंस” जैसी श्रेणियों में पुरस्कार भी दिए गए, जिससे प्रतिभागियों का उत्साह दोगुना हो गया। इस अवसर पर प्रो चांसलर श्रीमती दिव्या अग्रवाल, महानिदेशक डॉ बी सी जैन, प्रति कुलपति डॉ सुमित श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ रुपाली चौधरी, डायरेक्टर डॉ जयेंद्र नारंग, समस्त डीन, प्राध्यापकों और स्टाफ सहित विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। रास-गरबा महोत्सव ने सभी को एकता, उत्सव और उल्लास का संदेश दिया।

 

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles