अहिवारा : तांदुला नहर में मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी


अहिवारा। गोवर्धन प्रसाद ताम्रकार : आज सुबह अहिवारा क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पटकनी पुलिया के समीप तांदुला नहर में एक व्यक्ति का शव उतराता हुआ पाया गया। मृतक की शिनाख्त अहिवारा के ही वार्ड क्रमांक 3 निवासी मानसिंह कुर्रे (लगभग 45 वर्ष) के रूप में की गई है।

ये पढ़ें –CG Crime : AI से वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी, महिला से 8 लाख वसूले, ब्लैकमेलर गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह नहर के पास से गुजर रहे कुछ स्थानीय लोगों ने पानी में एक शव देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अहिवारा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाया।

जानकारी के अनुसार, शव कुछ दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और फूलने लगा था। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अहिवारा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है।
पुलिस का कहना है कि मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह कितने दिनों से लापता थे और घटना के पीछे की वजह क्या हो सकती है।










