LIVE UPDATE

रायपुर नगर निगम क्षेत्र में किसी भी मंदिर से संपत्तिकर नहीं लिया जायेगा-महापौर मीनल चौबे

ब्राम्हणपारा सोहागा मंदिर में जाकर संपत्तिकर नोटिस देने पर मोहर्रिर सुशात और अमर को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा है कि रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत किसी भी जोन और किसी भी वार्ड में स्थित किसी भी मंदिर से नगर निगम द्वारा संपत्तिकर नहीं लिया जायेगा।

 

ये भी पढ़ें – Raipur Crime : रिवाल्वर, देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

 

यह व्यवस्था होने के बावजूद नगर निगम जोन 4 अंतर्गत ब्राम्हणपारा वार्ड क्रमांक 43 अंतर्गत सोहागा मंदिर ब्राम्हणपास में जाकर संपत्तिकर वसूलने नोटिस देने वाले नगर निगम राजस्व विभाग के मोहर्रिर सुशात और अमर को नगर निगम द्वारा संपत्तिकर नोटिस सोहागा मंदिर को देने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है एवं 3 दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मागा गया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर नगर निगम द्वारा संबधित मोहर्रिर कर्मचारियों पर नियमानुसार कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने मंदिर में नगर निगम के सपत्तिकर की वसूली हेतु नोटिस दिये जाने को लेकर गहन नाराजगी व्यक्त की है एव यह सुनिश्चित करने कहा है कि नियमानुसार व्यवस्था के अंतर्गत रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत किसी भी मंदिर में संपत्तिकर वसूली का नोटिस कदापि ना दिया जाये। अन्यथा की स्थिति में संबंधित कर्मचारियों पर नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश महापौर ने सबंधित निगम अधिकारियों को दिये है। महापौर ने कहा कि इस मामले मे कोई लापरवाही अथवा हीला हवाला कदापि सहन नहीं किया जायेगा।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles