CG Movie : ‘बीए’ सीरीज की अपार सफलता के बाद अब आ रही है ‘एम ए प्रीवियस’, 7 नवंबर को होगी रिलीज

● सुपरस्टार दीपक साहू और राज वर्मा की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल, पारिवारिक कहानी और हिट संगीत से सजी है फिल्म

रायपुर। बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरह ही अब छत्तीसगढ़ी सिनेमा में भी सफल फिल्मों की सीरीज का दौर शुरू हो चुका है। ‘बीए फर्स्ट ईयर’, ‘बीए सेकंड ईयर’ और ‘बीए फाइनल ईयर’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद निर्माता राज वर्मा और लेखक-निर्देशक प्रणव झा की सुपरहिट जोड़ी अब इस सीरीज का चौथा भाग ‘एम ए प्रीवियस’ लेकर आ रही है, जो 7 नवंबर को प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध बैनर अरण्य सिनेमा के तहत बनी यह फिल्म पहले ही अपने संगीत को लेकर चर्चा में है। बता दें कि इस सीरीज की पहली दो फिल्में ‘बीए फर्स्ट ईयर’ और ‘बीए सेकंड ईयर’ यूट्यूब पर अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्में हैं, जिसने इस सीरीज को एक ब्रांड बना दिया है।

फिल्म के निर्देशक प्रणव झा ने कहानी के बारे में बताया, यह फिल्म दो भाइयों के खूबसूरत रिश्ते पर आधारित है, जिसमें बड़ा भाई प्रोफेसर है और छोटा भाई ‘एम ए प्रीवियस’ का छात्र। कहानी का मुख्य द्वंद्व अरेंज मैरिज और लव मैरिज को लेकर दोनों भाइयों की अलग-अलग विचारधारा है। इसी ताने-बाने को एक मनोरंजक पारिवारिक ड्रामा के साथ परदे पर उतारा गया है।

फिल्म में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार दीपक साहू और राज वर्मा मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ उड़ीसा की सुपरस्टार हिरनमई दास और नवोदित अभिनेत्री व प्रसिद्ध इंस्टाग्रामर आराधना साहू मुख्य भूमिका निभा रही हैं। फिल्म की दमदार स्टारकास्ट में राजेश बागमारे, अंजलि चौहान, लक्ष्मी झा, संजू साहू, धर्मेंद्र चौबे, संगीता निषाद, राजू कोल्हाटकर, शमशेर शिवनी, मोहित जोशी, दादू साहू, मंदिर नायक और पप्पू चंद्राकर जैसे मंझे हुए कलाकार भी शामिल हैं।

फिल्म का संगीत सुनील सोनी ने तैयार किया है, जिसे सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, चंपा निषाद और कंचन जोशी ने अपनी आवाज दी है। फिल्म के गाने सुंदरानी यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही लाखों व्यूज बटोर चुके हैं और इन पर इंस्टाग्राम में हजारों रील्स बन रही हैं। फिल्म के कोरियोग्राफर चंदन दीप, संजू तांडी एवं नंदू (ओडिसा), कैमरामैन राज ठाकुर और एडिटर श्रेष्ठ वर्मा हैं।

अभिनेता दीपक साहू ने बताया कि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है क्योंकि यह उनके करियर की चौथी फिल्म है और इस सफल सीरीज का भी चौथा भाग है। वहीं, अभिनेता राज वर्मा ने बताया कि निर्देशक प्रणव झा ने ‘बीए फाइनल ईयर’ की शूटिंग के दौरान ही उन्हें इस फिल्म के लिए चुन लिया था। हिरनमई दास की यह दूसरी छत्तीसगढ़ी फिल्म है, जबकि आराधना साहू इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं। दर्शकों को अब 7 नवंबर का बेसब्री से इंतजार है, जब यह बहुप्रतीक्षित फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles