रैंबो फिंगर्स एनजीओ द्वारा क्राफ्ट ड्राइंग कॉम्पीटिशन(Best Out of Waste) एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन


रायपुर। रैंबो फिंगर्स एनजीओ ने बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को स्पर्श लाइफ सिटी के क्लब हाउस, धरसीवा में एक भव्य क्राफ्ट ड्राइंग कॉम्पीटिशन का आयोजन किया। यह आयोजन स्थानीय बच्चों को उनकी कलात्मक प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करने के साथ-साथ सामुदायिक एकता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती बरखा लोकेश साहू, सदस्य जनपद पंचायत धरसीवा, उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों की रचनात्मकता की सराहना की और रैंबो फिंगर्स एनजीओ के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया। इस अवसर पर श्रद्धा वर्मा, प्रांसी डे (फाउंडर, रैंबो फिंगर्स सोसायटी),श्वेता तिवारी फाउंडर फ्रोजन फूड, जितेंद्र लहरे, मनीष पांडे, जय बेहूरिया, प्रकाश चंद्राकर, रामू मिश्रा प्रदीप साहू, सरोज वर्मा, सहित रैंबो फिंगर्स सोसायटी के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। क्राफ्ट ड्राइंग कॉम्पीटिशन में 26 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशीलता को कागज पर उकेरते हुए विभिन्न थीम्स पर आधारित चित्र और क्राफ्ट प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि श्रीमती बरखा लोकेश साहू और आयोजकों द्वारा मेडल , प्रशस्ति पत्र और प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चों के उत्साह और खुशी ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।
इसके साथ ही, पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि, श्रीमती बरखा लोकेश साहू आयोजकों और बच्चों ने मिलकर स्पर्श लाइफ सिटी परिसर में पौधे रोपे, जिससे हरित भविष्य की नींव रखी गई। इस पहल ने बच्चों और समुदाय को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रैंबो फिंगर्स एनजीओ की फाउंडर श्रद्धा वर्मा ने कहा, “हमारा उद्देश्य बच्चों को उनकी रचनात्मकता को निखारने का अवसर देना और साथ ही उन्हें सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना है। इस तरह के आयोजन न केवल बच्चों का मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि समुदाय को एकजुट करने में भी मदद करते हैं।”
यह आयोजन रैंबो फिंगर्स एनजीओ की सामाजिक प्रतिबद्धता और बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति उनके समर्पण का एक उत्कृष्ट उदाहरण रहा। भविष्य में भी एनजीओ द्वारा इस तरह के रचनात्मक और सामाजिक आयोजन किए जाने की योजना है।










