CG Crime : होटल, लॉज और ढाबा चेकिंग के दौरान मिले 05 संदिग्ध व्यक्ति, जादू-टोना का सामान बरामद

CG Crime : दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने शहर में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत होटल-लॉज और ढाबों की आकस्मिक चेकिंग की। इसी दौरान होटल न्यू इंडिया मार्केट में एक कमरे से 05 संदिग्ध व्यक्ति पकड़े गए, जो उड़ीसा के कोरापुट क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 28.10.2025 को रात्रि में थाना दुर्ग क्षेत्र के होटल, लाज,ढाबा की आकस्मिक चेकिंग किया गया । होटल न्यू इंडिया मार्केट दुर्ग में चेकिंग के दौरान होटल के रूम में 05 संदिग्ध व्यक्ति कोरापुट उड़िसा निवासी मिले। पूछताछ के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर इनके मोबाईल चेक किया गया । मोबाईल में जादू टोना से संबंधी छायाचित्र एवं विडियों मिलने जिसमें हनुमान छाप सिक्का, लक्ष्मी छाप सिक्का, अन्य संदिग्ध छायाचित्र मिले, जो उड़िसा से आकर आम नागरिकों को झांसे में लेकर पैसे ऐंठने का काम करते थे ।

सभी संदिग्धों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई तथा चेंकिग के दौरान एक व्यक्ति से चाकू मिलने पर पृृथक से आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

आम जनता से अपील है कि इस तरह से जादू, टोना के झांसा में ना आये।

संदिग्ध व्यक्ति:
1. के चंद्रशेखर निवासी मेटेडारा गली सालूर पारवलीपुरम उड़िसा
2. अनंत पुजारी निवासी टिकिरा स्ट्रीट कोरापुट उड़िसा
3. एम.सत्सा राव निवासी कोरापुट उड़िसा
4. लक्ष्मी नारायण खिलो निवासी कोरापुट उड़िसा
5. दैतारी माली ग्राम सालपगुडा पोस्ट पाहाफुलवेडा जिला कोरापुट थाना कोरापुट उड़िसा

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles