CG Crime : शराब के नशे में विवाद, बेटे ने बसुला से पिता को उतारा मौत के घाट; माँ के साथ बोरी में शव भरकर जंगल में फेंका

बालोद। जिले की डौण्डीलोहारा थाना पुलिस ने एक अंधे कत्ल की गुत्थी को महज 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया है। शराब पीने के बाद हुए विवाद में बेटे ने अपने पिता के सिर पर बसुला से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए माँ-बेटे ने मिलकर शव को बोरी में भरा और मोटरसाइकिल पर लादकर जंगल में फेंक दिया था।

ये भी पढ़ें –रायपुर में कथावाचक रंगे हाथ पकड़ाया, प्रेमिका संग कार में बना रहा था संबंध, पति और भीड़ ने की जमकर पिटाई

मामले का खुलासा तब हुआ जब 28 अक्टूबर को ग्राम गुरामी के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, जिसकी सूचना कोटवार ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव खून से लथपथ था और सिर व चेहरे पर धारदार हथियार के गहरे घाव थे। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने तत्काल एफएसएल और साइबर सेल की टीम को मौके पर बुलाया।

व्हाट्सएप ग्रुप से हुई शव की पहचान

पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती मृतक की पहचान करना थी। इसके लिए डौण्डीलोहारा पुलिस ने ‘साइबर प्रहरी’ व्हाट्सएप ग्रुप में मृतक की तस्वीर साझा की। जल्द ही मृतक की पहचान ग्राम अरजपुरी निवासी भूषण नेताम (53 वर्ष) के रूप में हुई। पहचान की पुष्टि के लिए पुलिस ने मृतक के परिजनों और गांव वालों को बुलाकर शिनाख्त कराई।

बेटे और पत्नी ने कबूला जुर्म

हत्या का मामला दर्ज कर जब पुलिस ने मृतक के बेटे लिलेश नेताम (23 वर्ष) और पत्नी सकुल बाई नेताम (44 वर्ष) से कड़ाई से पूछताछ की, तो दोनों टूट गए और अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि भूषण नेताम शराब पीने के बाद अक्सर घर में विवाद करता था। घटना वाले दिन भी पिता-पुत्र के बीच शराब को लेकर जमकर विवाद हुआ, जिससे तैश में आकर बेटे लिलेश ने घर में रखे लोहे के बसुला से पिता के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मोटरसाइकिल पर लादकर जंगल में फेंका शव

हत्या के बाद पकड़े जाने के डर से लिलेश और उसकी माँ सकुल बाई ने सबूत मिटाने की योजना बनाई। दोनों ने मिलकर भूषण के शव को एक प्लास्टिक की बोरी में भरा और अपनी मोटरसाइकिल (CG 07 AL 7912) के बीच में रखकर उसे अरजपुरी से गुरामी के जंगल में ले जाकर फेंक दिया।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया बसुला और शव को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles