भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री परमेश्वर कन्नौजे ने समस्त प्रदेशवासियों को दी छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस की बधाई



रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय मजदूर संघ (BMS) के रायपुर जिला मंत्री परमेश्वर कन्नौजे ने समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
श्री कन्नौजे ने कहा छत्तीसगढ़ ने पिछले 25 वर्षों में विकास की एक लंबी यात्रा तय की है, और इस प्रगति की नींव प्रदेश के मेहनतकश मजदूरों और कर्मचारियों ने अपने पसीने से सींची है। उन्होंने कहा, भारतीय मजदूर संघ हमेशा से श्रमिकों के हितों के लिए समर्पित रहा है और हम राज्य के विकास में उनके अमूल्य योगदान को सलाम करते हैं।
उन्होंने प्रदेश की निरंतर समृद्धि, शांति और उन्नति की कामना करते हुए सभी नागरिकों को इस विशेष अवसर पर बधाई दी। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार 1 नवंबर को 25वें स्थापना दिवस को ‘रजत महोत्सव’ के रूप में धूमधाम से मना रही है, और इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक एवं श्रमिक संगठनों की ओर से भी शुभकामना संदेश आ रहे हैं।









