पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कसडोल के छात्रों ने देखा भारतीय वायुसेना का रोमांचक प्रदर्शन

कसडोलचंदन जायसवाल संवाददाता : जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार भारतीय वायुसेना अधिकारियों द्वारा एयरोबेटिक शो के प्रदर्शन को देखने आज दिनांक 4/11/2025 को पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिंदी मीडियम स्कूल कसडोल के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

सभी ने इस छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वीर सेना के साहसिक उड़ान से प्रेरित होकर देश सेवा की भाव अपने हृदय में धारण किए। साथ ही छत्तीसगढ़ के वीर बेटे गौरव पटेल सीनियर पायलट की रोमांचक उड़ान से सभी अपनी सांसे रोकने मजबूर हो गए। इस शो के अलावा सभी बच्चों ने राज्योत्सव मेले का भी आनंद लिया ,मेले में लगे स्टॉल का आनंद लिए।

इस उत्साही और ऐतिहासिक पल के साक्षी बने पीएम श्री विद्यालय कसडोल के छात्र छात्राओं के साथ स्टॉफ की ओर से प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा,मीना ठाकुर व्याख्याता,रामनारायण देवांगन व्याख्याता,विधि शर्मा शिक्षक विज्ञान,सबिता नायक व्याख्याता,तरनजीत कौर व्याख्याता,दुर्गेश सोनवानी व्याख्याता,रितेश धृतलहरे प्रयोगशाला सहायक शामिल हुए।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles