छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के रायपुर जिला महामंत्री बने राहुल भारद्वाज

रायपुर। समाज में युवा नेतृत्व को मजबूती देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सतनामी समाज प्रदेश युवा प्रकोष्ठ और रायपुर युवा प्रकोष्ठ का गठन किया गया। राजधानी रायपुर में आयोजित बैठक में प्रदेश युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष कमल कुर्रे को बनाया गया। इसी दौरान बैठक में राहुल भारद्वाज को सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ रायपुर जिला महामंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों और समाज के वरिष्ठजनों ने राहुल भारद्वाज को शुभकामनाएं देते हुए भरोसा जताया कि वे समाज के विकास, युवा जागरूकता और सामाजिक एकता के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
राहुल भारद्वाज ने जताया आभार
जिम्मेदारी मिलने पर राहुल भारद्वाज ने कहा—“मुझे जो दायित्व सौंपा गया है, उसे पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगा। हमेशा समाज के युवाओं को जोड़कर देश हित और समाज हित के कार्य करूँगा।









