CG Breaking : फरार हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर से गिरफ्तार




रायपुर। रायपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सूदखोरी, रंगदारी और अवैध हथियार रखने जैसे संगीन मामलों में कई महीनों से फरार चल रहे आदतन अपराधी वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी सिंह तोमर को पुलिस ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर पुलिस की एक विशेष टीम उसे सड़क मार्ग से रायपुर ला रही है।
ये भी पढ़ें – PWD का बड़ा खुलासा: “डिप्टी CM के निजी कार्यक्रम पर कोई भुगतान नहीं हुआ”, सोशल मीडिया के दावे को बताया तथ्यहीन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र तोमर पिछले पांच महीनों से लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था और अपनी लोकेशन बदल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए रायपुर पुलिस की कई टीमें लगातार लगी हुई थीं। सटीक सूचना के आधार पर ग्वालियर में दबिश देकर उसे पकड़ा गया। हालांकि, इस मामले में उसका भाई रोहित तोमर अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। रायपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी रविवार को इस पूरी कार्रवाई का आधिकारिक रूप से खुलासा कर सकते हैं।
करीब पांच महीने पहले एक प्रॉपर्टी डीलर दशमीत चावला ने वीरेंद्र के छोटे भाई रोहित तोमर के खिलाफ तेलीबांधा थाने में मारपीट की FIR दर्ज कराई थी। FIR दर्ज होने के बाद से ही रोहित फरार हो गया। इसके कुछ समय बाद उसका भाई वीरेंद्र तोमर भी गायब हो गया। जब पुलिस ने वीरेंद्र सिंह तोमर के घर पर तलाशी ली, तो वहां से एक अवैध हथियार बरामद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने वीरेंद्र के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी एक और FIR दर्ज की थी।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वीरेंद्र सिंह उर्फ रूबी तोमर रायपुर का एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। उस पर पहला आपराधिक मामला साल 2006 में दर्ज हुआ था। आरोप है कि वह अपने भाई रोहित और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर सूदखोरी का अवैध कारोबार चलाता था। वे कर्जदारों से मूलधन से कई गुना ज्यादा ब्याज वसूलते थे और पैसे नहीं चुका पाने पर उनके साथ मारपीट, उगाही और ब्लैकमेलिंग करते थे। वीरेंद्र के खिलाफ रायपुर के अलग-अलग थानों में मारपीट, उगाही और आर्म्स एक्ट सहित 6 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं।









