LIVE UPDATE

Raipur Breaking : सौतेले पिता ने की ढाई साल के मासूम बच्चे की हत्या, माँ ने दिया साथ

रायपुर। राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक सौतेले पिता ने ढाई साल के मासूम बेटे को पीट-पीटकर मार डाला। इस खौफनाक वारदात में बच्चे की सगी माँ ने भी आरोपी का साथ दिया और जुर्म को छिपाने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ हत्या का खुलासा

मामला हीरापुर की सतनामी बस्ती का है। पुलिस को 18 नवंबर को एम्स अस्पताल से एक बच्चे, प्रशांत सेन (उम्र 2 वर्ष 7 माह), की मौत की सूचना मिली थी। जब शव का पोस्टमार्टम कराया गया, तो शुरुआती रिपोर्ट में बच्चे की मौत का कारण ‘अप्राकृतिक (हत्या)’ बताया गया, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

15 दिनों से मासूम को पीट रहा था सौतेला पिता

जांच और परिजनों से पूछताछ में जो खुलासा हुआ, वह बेहद चौंकाने वाला है। पुलिस के अनुसार, बच्चे का सौतेला पिता आकिब खान उसे अपने रास्ते से हटाना चाहता था। इसी नीयत से वह पिछले 15 दिनों से मासूम प्रशांत को लगातार हाथ-मुक्कों से मार रहा था। 18 नवंबर को भी उसने बच्चे के नाक, सीने और पेट पर बेरहमी से वार किए, जिससे अंदरूनी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। इस पूरे घटनाक्रम में बच्चे की माँ रेशमी ताम्रकार ने अपने पति का साथ दिया और इस जघन्य अपराध को छिपाने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों के जुर्म कबूल करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी:

1. आकिब खान (24 वर्ष): मृतक का सौतेला पिता, निवासी दुर्ग, हाल पता- हीरापुर, रायपुर।
2. रेशमी ताम्रकार (24 वर्ष): मृतक की माँ, निवासी हीरापुर, रायपुर।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत हत्या और अपराध छिपाने का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles