12 घंटे का महाभियानः पुलिस ने दबिश देकर 62 फरार वारंटियों को दबोचा, भेजे गए जेल

बलौदाबाजार। लखन हरवानी : जिले में फरार वारंटियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने सोमवार को तड़के बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। अचानक हुई इस कार्रवाई ने वारंटी आरोपियों में खलबली मचा दी और पुलिस टीम ने कम समय में उल्लेखनीय सफलता हासिल की। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर के निर्देश पर 24 नवंबर को विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों की टीम सुबह चार बजे से ही इलाके में सक्रिय हो गई। मात्र 12 घंटे में कुल 62 वारंट तामिल किए गए, जिनमें 28 स्थायी और 34 गिरफ्तारी वारंट शामिल हैं।
कार्रवाई शुरू करने से पहले पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों की गतिविधियों, रहने के स्थान, रात में घर लौटने और सुबह होने से पहले निकल जाने की आदतों की जानकारी जुटाई। कई आरोपी अपराधों में संलिप्त होकर सीमावर्ती जिलों में पहचान छिपाकर रह रहे थे। इन सभी सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीमों ने तड़के एक साथ कई स्थानों पर दबिश दी। दबिश के दौरान बड़ी संख्या में आरोपियों को पकड़ लिया गया, जिनमें कई ऐसे शामिल थे जो महीनों से पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे। पुलिस टीमों ने वारंटियों के संभावित छिपने वाले स्थानों पर भी तलाशी अभियान चलाया। गिरफ्तार सभी वारंटियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस विभाग का कहना है कि यह अभियान जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत करने तथा फरार अपराधियों पर नियंत्रण स्थापित करने की दिशा में अत्यंत प्रभावी साबित होगा।









