बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा धारदार चाकू, छुरी एवं अन्य हथियार अपने पास रखने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाया गया विशेष अभियान, 12 आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार-भाटापारा। नवीन पैकरा – संवाददाता : जिले में पुलिस द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अंवैधानिक तत्वों पर कार्रवाई लगातार जारी है। साथ ही सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि में धारदार हथियारों के साथ आपत्तिजनक फोटो/वीडियो अपलोड करने वाले आरोपियों की पहचान कार्यवाही भी लगातार जारी है।
इसी क्रम में विभिन्न माध्यमों से सूचना मिली कि जिले के भाटापारा शहर एवं सिटी कोतवाली थाना क्षेत्रों में अलग-अलग आरोपी अपने पास धारदार हथियार चाकू, छुरी आदि रखे हुए है। साथ ही इन आरोपियों ने धारदार चाकू के साथ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी अपना फोटो/विडिओ भी अपलोड किया हुआ है। इसके साथ ही कुछ आरोपियों द्वारा अलग-अलग स्थानों में चाकू दिखाकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमकाकर भयभीत भी किया जा रहा था।
कि सूचना पर आज दिनांक 26.11.2025 को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल नेतृत्व में साइबर सेल, थाना भाटापारा शहर एवं सिटी कोतवाली की संयुक्त पुलिस द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में धारदार चाकू, छुरी आदि हथियारों के साथ अपना फोटो/वीडियो अपलोड करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाते हुए, आरोपियों के मिलने के हर संभावित ठिकानों पर दबिश देकर कुल 12 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर सभी आरोपियों द्वारा धारदार चाकू, छुरी आदि हथियार अपने पास रखने एवं उसके साथ फोटो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में अपलोड करना स्वीकार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में 10 विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल है। कि प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
1. शुभम मानिकपुरी उम्र 18 साल निवासी बलभद्र वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
2. गणेश झंजोठे उम्र 18 साल निवासी स्वीपर कॉलोनी भाटापारा थाना भाटापारा शहर
3. विधि से संघर्षरत बालक 10 नफर









