LIVE UPDATE

CG Crime : कलयुगी मां की करतूत, 15 दिन के मासूम को जिंदा कुएं में फेंका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG Crime : कबीरधाम। कबीरधाम जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक मां ने ही अपनी ममता का गला घोंट दिया। बोड़ला थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने 15 दिन के नवजात शिशु को जिंदा कुएं में फेंककर मार डाला। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को मर्ग क्रमांक 62/2025 के तहत एक नवजात शिशु (लड़का) का शव मिलने की सूचना मिली थी। एसपी डॉ. धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर बोड़ला पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू की। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आने पर पुलिस ने कड़ियाँ जोड़ीं। जांच में पता चला कि मृत शिशु आरोपी समरौतिन बाई बैगा (23 वर्ष), निवासी चेंदरा दादर (दलदली) का था।

पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि करीब 15 दिन पहले ग्राम मुडघुसरी में उसने बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद वह अपने मायके ‘नवाटोला रानीदहरा’ आ गई। यहां परिजनों के बहकावे में आकर उसने अपने ही जिगर के टुकड़े को गांव के कुएं में फेंक दिया।

पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में आरोपी महिला से घटना का नाट्य रूपांतरण (Recreation) कराया और उसकी वीडियोग्राफी भी की, ताकि अदालत में पुख्ता सबूत पेश किए जा सकें। पुलिस ने आरोपी समरौतिन बाई के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर उसे 25 नवंबर को जेल भेज दिया है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles