LIVE UPDATE

Raipur Crime : रायपुर में ढाबा के स्टॉफ की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र स्थित लवली ढाबा में दो दिन पहले मिली एक अज्ञात व्यक्ति की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए ढाबा में ही काम करने वाले मिस्त्री चुन्नू टंडन (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सूचक सजल चंद्राकर ने सूचना दिया कि उसके द्वारा एन.एच 53 में लवली ढाबा नाम से संचालित करता है तथा दिनांक 25.11.2025 को रायपुर में कार्य होने के कारण ढ़ाबा को बंद करके रायपुर गया था तथा ढ़ाबा में मिस्त्री चुन्नू टण्डन तथा खाना बनाने वाला गोलू था। शाम को जब काम करके ढ़ाबा वापस आया तो ढाबा के स्टॉफ रूम में एक अज्ञात व्यकित मृत अवस्था में पड़ा था तथा प्रथम दृष्ट्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक के सिर पर वार कर गंभीर चोट पहुंचा कर हत्या करना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 677/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

हत्या की घटना को उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नया रायपुर विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक माना लम्बोदर पटेल, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आरंग को अज्ञात आरोपी की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आरंग पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी एवं ढ़ाबा में कार्यरत कर्मचारियों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात मृतक व आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्र कर पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाये गये। टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थी के ढ़ाबा में कार्य करने वाले अन्य कर्मचारियों से भी पृथक – पृथक पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को ढ़ाबा में कार्यरत् मिस्त्री चून्नू टण्डन से पूछताछ करने पर वह बार – बार अपना बयान बदलता था, कि प्राप्त साक्ष्यों के आधार कड़ाई से पूछताछ करने पर वह अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः अपने अज्ञात व्यक्ति की हत्या करना के घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

जिस पर आरोपी चुन्नू टण्डन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी – चुन्नु टंडन पिता केशव टंडन उम्र 35 वर्ष सा० तुमगांव भाठापारा वार्ड नंबर 02 थाना तुमगांव जिला महासमुंद, हाल पता लवली ढाबा आंरंग थाना आरंग जिला रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक राजेश सिंह थाना प्रभारी आरंग, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, प्र.आर. जसवंत सोनी, आर. लक्ष्मीनारायण साहू तथा थाना माना सउनि सोनप्रसाद राजेत्री, आर. जितेन्द्र सिन्हा एवं लक्ष्मी सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles