कोचिंग सेंटर में छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

राजनांदगांव। शहर के एक कोचिंग सेंटर में छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। 11वीं कक्षा में अध्ययनरत नाबालिग ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी।
जिसके बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, छात्रा ने क्लास में एक सवाल पूछा था। उसे समझाते हुए शिक्षक ने उसे यहां-वहां छूना शुरु कर दिया।
हरकतों को भांपते ही छात्रा ने विरोध किया और वहां से चली गई। उसने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।









