LIVE UPDATE

वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण पर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय भारत सरकार (NSOO) द्वारा एक दिवसीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधि मंडल चेम्बर अध्यक्ष के मार्गदर्शन में शामिल हुआ

रायपुर। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रति वर्ष वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण संचालित किया जाता है। इसके अंतर्गत चयनित औद्योगिक इकाईयों द्वारा निर्धारित विवरणी भरकर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय को प्रस्तुत की जाती है । इन औद्योगिक इकाइयों एवं संगठनों को वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण के महत्व एवं नीति निर्माण में इसकी उपयोगिता के प्रति संवेदनशीलता जागृत करने, ASI और CAPEX के तहत डेटा कलेक्शन की समयसीमा तथा गुणवत्ता की जरूरत को ध्यान में रखते हुए उद्योग संगठन को ASI और CAPEX सर्वे के लिए सहयोग देने की जरूरत के बारे में जागरूक करने तथा औद्योगिक इकाइयों द्वारा वेब पोर्टल पर वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण विवरणी स्वयं कंपाईल करने के संबंध में प्रेरित करने हेतु राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में एक दिवसीय गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अल्ताफ हुसैन हाजी, उपमहानिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर ने की। कार्यक्रम में उपस्थित औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों का स्वागत सुश्री अग्रवाल सचिता राकेश, उप निदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर द्वारा किया गया तथा गोलमेज सम्मलेन आयोजित करने के उद्देश्य के संबंध में सूचित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अल्ताफ हुसैन हाजी, उपमहानिदेशक एवं औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर सुश्री अग्रवाल सचिता राकेश, उप निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर, श्री ऋषभ सिंह श्याम, सहायक निदेशक, बिलासपुर, श्री प्रखर गुप्ता, सहायक निदेशक, अंबिकापुर, लोकेश चंद्रकांत जैन चेंबर उपाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री अल्ताफ हुसैन हाजी, उपमहानिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर ने वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा प्रति वर्ष यह सर्वेक्षण संचालित किया जाता है। इसके अतर्गत औद्योगिक इकाइयों से संदर्भ अवधि के दौरान पूंजी, टर्न ओवर, मूल्य वर्धन, ईंधन व कच्चा माल तथा इनपुट-आउटपुट आदि से संबंधित महत्वपूर्ण आंकड़े संग्रहित किए जाते हैं। इसके अलावा रोजगार, कार्य दिवसों की संख्या एवं सामाजिक सुरक्षा लाभ संबंधी आंकड़े भी एकत्रित किए जाते हैं। प्राप्त आंकडों का उपयोग राष्ट्रीय आय के अनुमान एवं सकल घरेलू उत्पाद के आकलन और विभिन्न प्रकार के नीति नियोजन हेतु किया जाता है। श्री अल्ताफ हुसैन हाजी, उपमहानिदेशक ने उपस्थित औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों को देश के नीति निर्धारण हेतु उनके योगदान की सराहना की तथा विकसित भारत 2047 के लक्ष्यों को पूरा करने हेतु उद्योग संगठनों से विभाग को समयसीमा के अंतर्गत डाटा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया तथा आपसी संबंधों को मजबूत बनाने पर बल दिया। उन्होंने उपस्थित उद्यम प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण 2024-25 से संबंधित आंकडे प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अधिकारियों से आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर उप महानिदेशक द्वारा राष्ट्रीय सांख्यिकीय नीति लागू होने के संबंध में भी जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में श्री लोकेश चन्द्रकांत जैन, उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, ने अपने विचार व्यक्त करते हुए
1.सांख्यिकीय प्रणाली में नवाचार (Artificial Intelligence) का उपयोग ।
2.छत्तीसगढ़ राज्य में सांख्यिकी प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना तथा सांख्यिकी में अन्तराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया।
3.सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम को अद्यतन करनारू पुराने सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम, 2008 को बदलकर एक नया अधिनियम लागू करना चाहिए।
4.सांख्यिकी शिक्षा को बढ़ावा देना सांख्यिकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर चेंबर भवन मेंकार्यक्रम आयोजित करने चाहिए ।
5.स्वतंत्र सांख्यिकी आयोग की स्थापना करनी चाहिए ।
इस अवसर पर श्री सुरेश कश्यप, संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय, छत्तीसगढ़ तथा क्षेत्रीय एवं उप क्षेत्रीय कार्यालयों के वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी एवं चेंबर उपाध्यक्ष महेंद्र बागड़ोदिया, जितेंद्र शादीजा , मनीष प्रजापति भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री आर.के.श्रीवास्तव, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी द्वारा किया गया।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles