कसडोल : शासकीय नवीन महाविद्यालय सोनाखान में एड्स जागरूकता दिवस कार्यक्रम तथा NSS द्वारा स्वछता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कसडोल। चंदन जायसवाल – संवाददाता। शासकीय नवीन महाविद्यालय सोनाखान में एड्स जागरूकता दिवस कार्यक्रम तथा एन.एस. एस. द्वारा स्वछता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम एड्स जागरूकता के विषय में मुख्य वक्ता के रूप में हमारे बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल, जिला बलौदा बाजार-भाटापारा से राजेश कुमार देवांगन (लैब टेक्नोलॉजिस्ट) घनेश्वर प्रसाद पटेल (एड्स सलाहकार) तथा हरि शंकर वर्मा (टी.बी. मितान) उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान हमारे अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को एड्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई तथा इसके रोकथाम व फैलाव से रोकने व बचाव के उपाय को विस्तार से बताया गया, इस प्रकार समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया ।
इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी सनत कुमार साहू द्वारा स्वछता कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई का कार्य किया गया ।









