LIVE UPDATE

विष्णुदेव साय के सुहेला दौरे पर सियासी टकराव : 102 करोड़ के अंतर से रिकॉर्ड चूकने पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी का मुख्यमंत्री व मंत्री टंकराम पर हमला

बलौदाबाजार। लखन हरवानी। बलौदाबाजार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुहेला आगमन के अगले ही दिन जिला राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं बलौदाबाजार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी ने प्रेस बयान जारी कर मुख्यमंत्री की घोषणाओं को अधूरी, क्षेत्र की अपेक्षाओं से कम बताते हुए मंत्री टंकराम वर्मा को कठघरे में खड़ा किया है। त्रिवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह दौरा बलौदाबाजार-सुहेला क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, लेकिन मंत्री टंकराम वर्मा “सत्ता के घमंड में चूर” होने के कारण जनता की वास्तविक आवश्यकताओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने में विफल रहे।

नजरबंदी की कार्रवाई पर कांग्रेस का हमला
त्रिवेदी का आरोप है कि कांग्रेस शासनकाल में भाजपा सहित सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों को सम्मानपूर्वक मंच साझा करने का अवसर दिया जाता था। लेकिन सुहेला में हुए भाजपा कार्यक्रम में न सिर्फ़ विपक्षी दलों को आमंत्रित नहीं किया गया, बल्कि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा सहित कई कांग्रेस नेताओं को नजरबंद किया गया। कांग्रेस नेता ने इसे “भाजपा की प्रतिशोधात्मक राजनीति और कांग्रेस के बढ़ते जनाधार के प्रति भाजपा के डर” का प्रतीक बताया 102-103 करोड़ की कमी से ‘रिकॉर्ड’ चूकने का दावा त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं की तुलना 9 जून 2021 को हुए कार्यक्रम से करते हुए कहा तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार में एक ही दिन 295 करोड़ रुपये के 1172 विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया था।वर्तमान सरकार के कार्यक्रम में यह आंकड़ा 103 करोड़ रुपये कम रहा, जबकि मंत्री टंकराम वर्मा इसे अब तक की सबसे बड़ी सौगात बता रहे थे। उनकी घोषणा फिर से असत्य सिद्ध हुई उन्होंने कहा कि जनता को “रिकॉर्ड रिकॉर्ड” कहकर गुमराह करने की राजनीति अब उजागर हो चुकी है सड़क निर्माण पर अधूरी घोषणाओं का आरोप कांग्रेस नेता ने कहा कि सुहेला तिगड्डे से एक-एक किलोमीटर की सड़क, डिवाइडर और लाइट की घोषणा स्थानीय स्तर पर स्वागतयोग्य है, लेकिन यदि सड़क को भाटापारा, सिमगा और बलौदाबाजार तक विस्तारित करने की घोषणा की जाती, तो वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो सकता था।

सरकार ने छोटे हिस्से की घोषणा कर बड़ी समस्या को अनदेखा कर दिया

सुहेला कॉलेज का स्वागत, पर तीन गांवों की अनदेखी पर नाराजगी सुहेला में कॉलेज की घोषणा पर उन्होंने कहा कि यह कदम अच्छा है, लेकिन अर्जुनी, रवान और हथबंद जैसे बड़े गांवों को कॉलेज सूची से बाहर रखना अनुचित है।जब क्षेत्र का विधायक ही उच्च शिक्षा मंत्री है, तब भी चारों प्रमुख स्थानों में कॉलेज की घोषणा नहीं होना क्षेत्रवासियों के लिए निराशाजनक है।”
उन्होंने याद दिलाया कि भूपेश बघेल के दौरे में न सिर्फ़ 295 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण हुआ था, बल्कि 6 करोड़ रुपये के अतिरिक्त सड़क निर्माण को भी मंजूरी दी गई थी।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles