LIVE UPDATE

बार-बार अवैध धान विक्रय के मामले में फुटकर व्यापारी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

राजनांदगांव जिले में कोचियों-बिचौलियों पर कसा शिकंजा 

रायपुर। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की पारदर्शिता सुनिश्चित करने और अवैध खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने जिला प्रशासन राजनांदगांव द्वारा जांच-पड़ताल का लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम राका के फुटकर व्यापारी लालजी सिन्हा द्वारा बार-बार अवैध धान विक्रय का मामला पकड़ में आने पर कलेक्टर के निर्देशानुसार उसके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 01 दिसम्बर 2025 को धान उपार्जन केन्द्र मेढा का औचक निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी एवं नायब तहसीलदार द्वारा किया गया। जांच में पाया गया कि फुटकर व्यापारी लालजी सिन्हा ने कृषक लिखन कंवर (निवासी पिपरिया, तहसील डोंगरगढ़) को धोखे में रखकर उनके नाम से 28 नवम्बर 2025 को 260 क्विंटल धान उपार्जन केंद्र में विक्रय कराया था। इसके बाद फिर से 01 दिसम्बर को 244 क्विंटल धान बेचने का प्रयास किया गया।

सत्यापन में यह भी सामने आया कि किसान के खेत में धान की लुवाई हुई ही नहीं थी। किसान ने बयान में बताया कि लालजी सिन्हा ने झूठी जानकारी और प्रलोभन देकर अवैध धान को उपार्जन केंद्र तक पहुँचाया और उनके नाम से विक्रय कराने का प्रयास किया। जांच दल की रिपोर्ट और किसान के बयान के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि लालजी सिन्हा,  धान के अवैध विक्री की गतिविधियों में संलिप्त है, जिसके चलते उसके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। कलेक्टर ने कहा है कि जिले में धान के अवैध परिवहन, भण्डारण एवं अवैध खरीदी-बिक्री, कोचियों और बिचौलियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles