सड़क हादसा : राखी बंधवाकर रायपुर लौट रहे युवक को बस ने रौंदा,मौके पर मौत


गोवर्धन प्रसाद ताम्रकार: नंदिनी। थाना नंदिनी नगर क्षेत्र के अंतर्गत अहिवारा बाईपास पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एक तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक युवक राखी का त्योहार मनाकर वापस लौट रहा था।
ये भी पढ़ें – रायपुर : देवर बना हैवान, भाभी की चाकू मारकर हत्या; आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान लवलेश प्रसाद दुबे (23 वर्ष), पिता गोपी कृष्णा दुबे, निवासी ग्राम कोलवा (थाना सहसपुर, कबीरधाम) के रूप में हुई है। लवलेश राखी बंधवाने के लिए अपने गांव कोलवा गया हुआ था। शनिवार, दिनांक 9 अगस्त 2025 की रात करीब 11:00 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स (क्रमांक CG04 सीजी 6741) से रायपुर वापस जा रहा था।
जब वह अहिवारा बाईपास पर स्थित जियो पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही लोधी बस (क्रमांक CG08 ए एन 3398) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि लवलेश गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही नंदिनी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच विवेचना शुरू कर दी है। इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

