पुलिस की फाइलों में ‘फरार’ शहर में सरेआम! आखिर 1.5 साल बाद भी क्यों आज़ाद है संकेत शुक्ला

लखन हरवानी : बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार का सबसे चर्चित हनी ट्रैप कांड एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस हाई-प्रोफाइल केस का मुख्य आरोपी संकेत शुक्ला पिछले डेढ़ साल से पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस की फाइलों में वह ‘फरार’ है, लेकिन स्थानीय चर्चाओं की मानें तो वह खुलेआम शहर में घूम रहा है। आखिर पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम क्यों है? क्या उसे किसी बड़े ‘हाथ’ का संरक्षण प्राप्त है बलौदाबाजार में करीब डेढ़ साल पहले एक बड़े हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग गिरोह का पर्दाफाश हुआ था। इस मामले में पुलिस ने अब तक 9 से ज्यादा आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा है। लेकिन मामले का अहम मोहरा संकेत शुक्ला अब भी फरार चल रहा है। सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर अब गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
पुलिस का कोर्ट में हलफनामा
हाल ही में बलौदाबाजार पुलिस ने जिला सत्र न्यायालय में इस सेक्सटॉर्शन मामले का अनुपूरक चालान पेश किया। पुलिस ने बाकायदा कोर्ट में हलफनामा दिया है कि संकेत शुक्ला फरार है और उसकी तलाश जारी है।
स्थानीय सूत्रों और आम जनता का दावा है कि आरोपी शहर में ही मौजूद है और बेखौफ घूम रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पुलिस सच में उसे ढूंढ नहीं पा रही है या फिर राजनीति दबाव के चलते हाथ डालने से कतरा रही है









