लवन : 4 सूत्रीय मांग को लेकर एबीवीपी ने दिया ज्ञापन




लवन। चंदन जायसवाल संवाददाता : विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कल लवन विद्यालय में छात्रों को व्याप्त समस्या जैसे बैठने हेतु कक्षाओं में कुर्सी की कमी ,परिसरों में स्वच्छता का अभावों साथ ही ,पार्किंग व्यवस्था एवं छात्राओं के लिए लगाए गए सेनेटरी पैड मशीन महीनों से खराब पड़ा हुआ है जिसको लेकर महाविद्यालय प्राचार्य को एबीवीपी ने ज्ञापन दिया।
लवन महाविद्यालय से एबीवीपी के कैंपस अध्यक्ष युवराज बंजारे ने कहा कि महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाएं छात्रों की पहली आवश्यकता होती है जिसके अभाव में छात्रों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर यह ज्ञापन दिया गया साथ ही अगर सात दिनों की अंदर मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी भी दी वही एबीवीपी लवन नगर के नगर मंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि एबीवीपी सन 1949 से लगातार छात्रों की आवाज को उठाते आ रही है।
निश्चित रूप से विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए छात्र हित में एबीवीपी काम करेगा मांगो को लेकर ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराएगी साथ ही आवश्यकता पड़ने पर प्रदर्शन भी करेगी, ज्ञापन में मुख्य रूप से लवन नगर के नगर मंत्री त्रिवेंद्र सिंह , महाविद्यालय अध्यक्ष ( एबीवीपी ) युवराज बंजारे , सह मंत्री वंदना साहू ,प्रीति,हरीश ,माधुरी , वेदकुमारी ,पुष्प वर्मा , एवं भारी संख्या में महाविद्याल विद्यार्थी उपस्थित रहे ।








