घर के अन्दर घूस कर युवती से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

587
aaropi girftaar
aaropi girftaar
  • छेडछाड करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया

रायपुर। महिला संबंधी अपराध की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद जितेंद्र कुमार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा श्री राजेश बागडे के मार्गदर्शन में दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में छेडछाड करने वाले आरोपी को थाना डौण्डी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

पीडिता के रिपोर्ट पर आरोपी सुनील गौर पिता कृष्णा राम गौर उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम नर्राटोला थाना डौण्डी जिला बालोद के द्वारा दिनांक 09.09.2023 के दोपहर 2.00 बजे गांव के पीड़िता को अकेली देखकर पीडिता को पीडिता के माता पिता के बारे में पुछताछ करने पर नही होना बताने पर कुछ देर बाद पीड़िता के घर अन्दर जाकर पीडिता के साथ जबरदस्ती हांथ बांह को पकडकर छेडछाड किया है पीडिता के द्वारा पीडिता के माता पिता घर आने पर पीडिता के द्वारा घटना के बारे में जानकारी देने पर पीडिता के द्वारा परिजन के साथ आवेदन पेश करने पर महिला विवेचना अधिकारी सउनि सीता गोस्वामी द्वारा अपराध पजींबध्द कर विवेचना में लिया गया। बाद आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया .

प्रकरण के कार्यवाही में थाना प्रभारी डौण्डी निरीक्षक सुनील तिर्की स .उ .नि.दुर्जन लाल लाल रावटे,. प्रआर. विष्णु तारम, आरक्षक खिलावन सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।

Prince Fitness Raipur
भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साहसी बालिकाओं से मिले