नशे की हालत में स्कूल आने वाले शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाही की हुई अनुशंसा

87
cg breaking news
cg breaking news

कोण्डागांव। विगत दिनों सोशल मीडिया पर नशे में शिक्षक द्वारा बच्चों को ना पढ़ाते हुए कक्षा में अनुचित व्यवहार का वीडियो जारी हुआ था। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी द्वारा जांच करने के निर्देश दिए गए थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

जिस पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा माकड़ी विकासखण्ड के माध्यमिक शाला मिरमिंडा के शिक्षक एलबी रूपधर कश्यप के विरुद्ध शासकीय कर्मचारियों की आचरण सहिंता के नियमों के विरुद्ध आचरण को देखते हुए निलंबन की कार्यवाही हेतु अनुशंसा संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग जगदलपुर को की गई है।

Prince Fitness Raipur
बोर्ड रिजल्ट से खुद को जज न करें, सब्जेक्ट के नंबर आपकी पहचान नहीं हैं-क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट प्रीति चांडक