इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का पहला सेमीफाइनल देखने पहुंचे थे। बेकहम तीन दिन की भारत यात्रा पर थे और इस दौरान उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच का लुफ्त भी उठाया। इस मैच के दौरान उन्होंने भारत के चैम्पियन बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ियों से मुलाकात की। डेविड बेकहम का भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के साथ बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुलदीप यादव खुद को फुटबॉल का प्रशंसक बता रहे हैं और क्रिकेट से संन्यास के बाद अपने फुटबॉल से जुड़ने की इच्छा जताई है।
यूनिसेफ के सद्भावना दूत के रूप में पहले से देश में मौजूद बैकहम ने वानखेड़े स्टेडियम में पूरा मैच देखा। वह 2005 में सद्भावना दूत के रूप में यूनिसेफ से जुड़े थे। बेकहम से मिलने के बाद कुलदीप काफी खुश नजर आए थे। कुलदीप ने बेकहम से कहा, ”क्रिकेट के बाद मैं मैनेजमेंट ज्वाइन करने वाला है। योजना बनाने में मैं मजबूत है। बार्सिलोना का बड़ा फैन हूं। मैं हमेशा मेसी को देखना पसंद करता हूं। बेकहम ने कहा, ”लियो सर्वश्रेष्ठ है।”
उन्होंने आगे कहा, ”पॉल स्कोल्स का बड़ा प्रशंसक। क्रिकेट के बाद, फुटबॉल ही मेरे लिए सब कुछ है। जब भी आपको समय मिले, गैरी नेविल को मेरी तरह से हेलो कहें।” बेकहम अपनी पीढ़ी के सबसे फेमस खिलाड़ियों में से हैं। उन्होंने कई साल तक इंग्लैंड का नेतृत्व किया और मैनचेस्टर यूनाइटेड और रियल मैड्रिड के लिए खेला। उन्होंने अपने करियर में छह बार इंग्लिश प्रीमियर लीग और एक बार ला लीगा का खिताब जीता।