LIVE UPDATE

Air hostess death : दोस्तों के साथ घूमने निकली एयर होस्टेस की मिली लाश

Air hostess death : भोपाल में दर्दनाक हादसा: एयर होस्टेस की नहर में डूबने से मौत, दोस्तों पर लापरवाही का केस दर्ज

Air hostess death : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार रात एक दुखद सड़क हादसे में एयर इंडिया की 21 वर्षीय एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा की मौत हो गई। हर्षिता गुरुवार की रात अपने दो दोस्तों जय और सुजल के साथ कार में घूमने निकली थीं, इस दौरान उनकी तेज रफ्तार कार कोलार नहर में गिर गई।

ये भी पढ़ें –Gold-Silver Price Today : आज कितना महंगा हुआ सोना और चांदी? यहां जानें लेटेस्ट रेट्स

जानकारी के मुताबिक, हर्षिता को नहर से बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शुक्रवार सुबह उसे मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, हर्षिता ब्रेन डेड हो चुकी थीं।

बताया जा रहा है कि, हादसे के वक्त कार जय चला रहा था। उसका कहना है कि होली क्रॉस स्कूल के पास अचानक एक गाय सामने आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधे नहर में जा गिरी। इस हादसे में जय और सुजल को मामूली चोटें आईं, लेकिन हर्षिता गंभीर रूप से घायल हो गईं।

हर्षिता के पिता प्रदीप शर्मा ने पुलिस को बताया कि उन्हें उनकी बेटी की दोस्त शिवानी ने फोन कर अस्पताल में भर्ती होने की सूचना दी थी। पिता ने बताया कि बुधवार रात हर्षिता ने अपने भाई को मैसेज कर बताया था कि वह शुक्रवार को भोपाल आएगी, लेकिन वह एक दिन पहले ही पहुंच गई थी और मिनाल रेसीडेंसी के पास एक होटल में रुकी थी।

हर्षिता के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वह उन्हें खुद मिलने के लिए बुलाकर घुमाने ले गई थी। दोनों दोस्त एमबीए के छात्र हैं। पुलिस ने हादसे के बाद जय के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है — क्या यह केवल एक सड़क दुर्घटना है या इसके पीछे कोई और वजह भी छुपी है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com