अमर पारवानी ने भारत-ब्रिटेन FTA को बताया ऐतिहासिक, व्यापारिक जगत को मिलेगा बड़ा लाभ

रायपुर।।भारत और ब्रिटेन के बीच हाल ही में हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को लेकर राष्ट्रीय व्यापारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन और भारत सरकार के राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री अमर पारवानी ने इसे भारत के व्यापारिक इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि यह समझौता न केवल दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को नई दिशा देगा, बल्कि रणनीतिक साझेदारी को भी और मजबूत करेगा।

अमर पारवानी ने कहा कि इस समझौते से भारतीय व्यापारियों और निर्यातकों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि ऑटोमोबाइल और ईवी पार्ट्स पर आयात शुल्क में कमी से भारत से इन क्षेत्रों का निर्यात तेज़ी से बढ़ेगा। वहीं, भारतीय सौंदर्य प्रसाधनों को अब ब्रिटेन में कम टैक्स दरों पर निर्यात किया जा सकेगा, जिससे इस सेक्टर को बड़ा बाज़ार मिलेगा।

कृषि क्षेत्र की बात करते हुए उन्होंने बताया कि लाल मिर्च, मसाले, बासमती चावल और समुद्री खाद्य पदार्थों को टैरिफ में बड़ी राहत मिली है, जिससे किसानों और कृषि व्यापारियों को सीधा लाभ होगा। इसके अलावा, फार्मा सेक्टर के लिए यह समझौता बेहद फायदेमंद है। भारतीय दवाओं को अब ब्रिटेन में जल्दी अप्रूवल मिलेगा और ड्यूटी दरें भी कम होंगी।

इंजीनियरिंग सेक्टर में भी सकारात्मक असर दिखेगा। मशीनरी, टूल्स और पुर्जों के निर्यात को अब अधिक सुविधा और गति मिलेगी।

श्री पारवानी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह समझौता देश के व्यापारिक वर्ग को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में और अधिक सक्षम बनाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भारत का निर्यात आंकड़ा नए रिकॉर्ड बनाएगा और छोटे व्यापारियों को भी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में अपनी जगह बनाने का अवसर मिलेगा।

Advertisement

Related Articles