जिला स्तरीय राज्य महोत्स्व मे पीएम श्री सेजेस स्कूल सरसीवा की मनमोहक प्रस्तुति

सारंगढ़ – बिलाईगढ़। जिला सारंगढ़ – बिलाईगढ़ मे बड़े हर्षोल्लास के साथ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है इस अवसर पर खेलभाटा मैदान मे विभिन्न स्टाल लगाए गये है और विभाग की झांकिया लगाई गयी है इसके साथ हि विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसी कड़ी मे सांस्कृतिक कार्यक्रम मे नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे की जिले के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया जिसमे सरसीवा से पी एम श्री सेजेस स्कूल की प्रस्तुती ने दर्शकों का मन मोह लिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम मे ये विद्यालय रहे शामिल-
सेजेस सरसीवा , कन्या स्कूल सरसीवा, सेजेस पवनी, सेजेस बिलाईगढ़, सेजेस भटगाव, लोटस पब्लिक स्कूल, कन्या स्कूल ,एव अन्य लगभग 15 विद्यालय शामिल रहे।

सेजेस सरसीवा के बच्चों की मनमोहक प्रस्तुती
सेजेस सरसीवा के बच्चों ने उमंग और पूरे उत्साह के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ की पारम्परिक वेश भूषा के साथ छत्तीसगढ़ी लोक गीत मे थिरकते नजर आये जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के अंत मे कलेक्टर द्वारा प्रतिभागी बच्चों को स्मृति चिन्ह एव प्रस्तिथि पत्र प्रदान किया कलेक्टर सर से पुरस्कार् पाने के बाद बच्चों मे एक अलग हि उत्साह जग गया बच्चों की इस मनमोहक प्रस्तुती को तैयार करने मे विद्यालय के प्रचार्य के निर्देश मे रजनी, भोय, आरती, प्रफुल एव समस्त स्टॉफ का योगदान रहा।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles