कुलदीप जुनेजा के पक्ष में आशीष शिंदे ने किया धुआंधार प्रचार प्रसार

70
IMG 20231116 WA0009
IMG 20231116 WA0009

रायपुर । विधान सभा चुनाव मे कॉंग्रेस के प्रत्याशी उत्तर के पुत्तर- कुलदीप जुनेजा के लिए महात्मा गांधी वार्ड में युवक कॉंग्रेस के प्रथम निर्वाचित उत्तर विधान सभा के सक्रिय मिलानुसार संघर्षशील आशीष शिन्दे के नेतृत्व में कुलदीप जुनेजा ने डोर टू डोर सजक जनसंपर्क मे काँग्रेस के पक्ष में वोट की अपील आशीष शिन्दे ने की l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्साह,उमंग, उल्लास जोश के साथ कुष्ठ बस्ती, मर्लिन जयश्री विहार , चन्द्रशेखर नगर, दुर्गा नगर, गंगानगर, पंडरी तालाब, प्रगति मैदान, नहर पारा मे कुलदीप जुनेजा का स्वागत करते हुए वोट की अपील की l उनके साथ राकेश निषाद , रजत , विवेक पॉल , दीपक, राहुल पांडे, कान वर्मा, सहित सैकड़ों लोग जनसंपर्क मे उपस्थित थे l

आशीष शिन्दे ने कहा कांग्रेस तैयार है. कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता तैयार है. भाजपा से हमारा मुकाबला है, छत्तीसगढ़ की जनता भी हमारे साथ है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी l

मुख्यमंत्री से ईलाज के लिए 3 लाख मांगने पर दिए 20 लाख